IPO Update: ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन कंपनी का कमाल, लिस्टिंग के बाद 36 फीसदी चढ़े शेयर, जानें इस टायर कंपनी का भी प्लान

IPO Update: टॉलिंस टायर्स लिमिटेड का आईपीओ नौ सितंबर को खुलेगा। आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। वहीं इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) का शेयर आईपीओ प्राइस 334 रुपये से 17 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ।

आईपीओ अपडेट

IPO Update:ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन कंपनी इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) का शेयर आईपीओ प्राइस 334 रुपये से 17 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ।बीएसई पर शेयर आईपीओ प्राइस से 17.15 प्रतिशत उछाल के साथ 391.30 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाद में यह 36.52 प्रतिशत बढ़कर 456 रुपये पर पहुंच गया।एनएसई पर शेयर ने 16.76 प्रतिशत उछाल के साथ 390 रुपये पर शुरुआत की।कंपनी की मार्केट कैप 2,540.70 करोड़ रुपये रहा।

600 करोड़ का IPO

इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 64.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।कंपनी ने अपने 601 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया था।दिल्ली स्थित यह कंपनी 25 वर्षों से अधिक समय से कॉर्पोरेट ग्राहकों को ‘शोफर्ड कार रेंटल’ (सीसीआर) और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ईटीएस) प्रदान कर रही है।

Tolins Tyres IPO

End Of Feed