IPO Update: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन IPO का प्राइस बैंड तय, जानें अन्य कंपनियों का अपडेट

IPO Update: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा।

आईपीओ अपडेट

IPO Update: केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड ने अपने 342 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 209-220 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।आईपीओ का मकसद कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाना है।आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 24 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।राजस्थान स्थित यह कंपनी ‘हीट वेंटिलेशन एयर कंडीशनिंग’ और ‘रेफ्रिजरेशन’ (प्रशीतन) उद्योग के लिए फिन और ट्यूब प्रकार के ‘हीट एक्सचेंजर्स’ बनाती है।दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 1,55,43,000 के ताजा शेयर शामिल है। इसकी कुल कीमत 342 करोड़ रुपये बैठती है।

ये आईपीओ हुआ 110 गुना सब्सक्राइब

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 110.71 गुना सब्सक्राइब हुआ।एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,14,78,290 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,37,79,44,639 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 240.79 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कैटेगरी को 142.28 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 30.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 229 करोड़ रुपये जुटाए थे। कोलकाता स्थित कंपनी के 777 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 249-263 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 277 करोड़ रुपये मूल्य के 1,05,32,320 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी इस निर्गम का हिस्सा है।

ये भी पीछे नहीं

रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन बृहस्पतिवार तक 106.40 गुना सब्सक्राइब हुआ।एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,52,97,38,200 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 163.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित खंड को 162.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 50.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।आईपीओ खुलने के पहले आर्केड डेवलपर्स ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपये जुटाए थे।
End Of Feed