IPO Update: पी एन गाडगिल ज्वैलर्स IPO का प्राइस बैंड तय, और जानें ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का कब आएगा इश्यू

IPO Update: पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का आईपीओ का प्राइस बैंड 456-480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं बेंगलुरु स्थित ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने कारोबार विस्तार की अपनी रणनीति के तहत संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईपीओ अपडेट

IPO Update:पी एन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 10 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।कंपनी ने कहा कि वह इससे प्राप्त राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं तथा कर्ज भुगतान के लिए करेगी।आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक नौ सितंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

PN Gadgil Enterprises

महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।वर्तमान में, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।ब्रोकरेज कंपनियों ने इश्यू के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है।

Sri Tirupati Balaji IPO

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पहले दिन 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 170 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश पर 9,09,66,420 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।रिटेल निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी में 7.92 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 5.25 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। क्यूआईबी की श्रेणी को 4.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।कंपनी का आईपीओ नौ सितंबर को बंद होगा।श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
End Of Feed