IPO Update:दो कंपनियों के IPO का प्राइस बैंड तय, निवेश से पहले जानें सारी डिटेल्स

IPO Update:रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। वहीं लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

आईपीओ अपडेट

IPO Update:रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।आईपीओ 16 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 13 सितंबर को बोली लगा पाएंगे।आईपीओ 410 करोड़ रुपये के ताजा शेयरों पर आधारित है। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।इस आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी की चालू व आगामी परियोजनाओं के विकास और भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।आर्केड डेवलपर्स तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जिसकी मुंबई में अच्छी उपस्थिति है।

Western Carriers IPO

लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 163-172 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।आईपीओ 13 सितंबर को खुलेगा और 18 सितंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा पाएंगे।आईपीओ 400 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 54 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।नए निर्गम से हासिल 163.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 152 करोड़ रुपये वाणिज्यिक वाहनों, शिपिंग कंटेनर तथा रीच स्टेकर्स की खरीद और पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए, जबकि शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस निर्गम के प्रबंधक हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

End Of Feed