IRB Infra: टोल कलेक्शन वाली इस कंपनी को हुआ बड़ा फायदा, 1 साल में दे चुकी है 140 फीसदी का रिटर्न

IRB Infrastructure share: इस तिमाही में IRB का प्रॉफिट 140 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 134 करोड़ रुपये रहा था।

IRB Infra Q1 रिजल्ट 2024।

IRB Infrastructure share: चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी- IRB इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के प्रॉफिट में करीब पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में प्रॉफिट 140 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में प्रॉफिट 134 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 1,972 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,745 करोड़ रुपये थी।

क्या कहा कंपनी ने

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) वीरेंद्र डी म्हैस्कर ने कहा- टोल कलेक्शन में निरंतर मजबूत गति के साथ चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए, विशेष रूप से नई जोड़ी गई परिसंपत्तियों के साथ यह एक अच्छी शुरुआत है। कंपनी का टोल कलेक्शन जून तिमाही में 1556 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1183 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड भी मिलेगा

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 पैसे प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। डिविडेंड भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अगस्त, 2024 है।

End Of Feed