IRB Infrastructure Share: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 7.7% चढ़ा, कोटक इंस्टीट्यूशनल ने बढ़ाई रेटिंग और फेयर वैल्यू

IRB Infrastructure Developers Share Price: आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोटक ने FY24-26 के लिए अपने में अनुमानों में 1-7 प्रतिशत तक का बदलाव किया है। इसके पीछे अहम कारण InvIT प्रोजेक्ट्स हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर की लिए रेटिंग को 'सेल' (बिक्री) से 'ऐड' (जोड़ें) में अपग्रेड कर दिया है।

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 7.7% चढ़ा

मुख्य बातें
  • आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 7.7% मजबूत
  • कोटक इंस्टीट्यूशनल ने बढ़ाई रेटिंग
  • फेयर वैल्यू में किया इजाफा

IRB Infrastructure Developers Share Price: ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (केआईई) ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के स्टॉक को अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 20 फीसदी की तेजी आ सकती है। कोटक इंस्टीट्यूशनल की इस ऑब्जर्वेशन के बाद आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर में गुरुवार को 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल करीब सवा 2 बजे इसका शेयर 7.73 फीसदी की मजबूती के साथ 58.13 रु पर है। अभी तक के कारोबार में इसका शेयर 59.25 रु तक ऊपर गया है।

ये भी पढ़ें -

क्या हो गई आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर की रेटिंग

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोटक ने FY24-26 के लिए अपने में अनुमानों में 1-7 प्रतिशत तक का बदलाव किया है। इसके पीछे अहम कारण InvIT प्रोजेक्ट्स हैं। ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर की लिए रेटिंग को 'सेल' (बिक्री) से 'ऐड' (जोड़ें) में अपग्रेड कर दिया है।

End Of Feed