होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCON Share Price: 1096 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर भागा IRCON का शेयर, 9% उछलकर पहुंचा 150 रु के पार

IRCON Share Price: रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में आज 18 मार्च को सुबह के कारोबार में 9% की उछाल आई। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 9.10 रु या 6.58 फीसदी की मजबूती के साथ 147.35 रु पर है। ये आज 150.45 रु तक ऊपर गया है। बता दें कि इरकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयर में तेजी आई है।

IRCON Share PriceIRCON Share PriceIRCON Share Price

1096 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर उछला IRCON का शेयर

मुख्य बातें
  • IRCON को मिला बड़ा ऑर्डर
  • 1096 करोड़ रु का ऑर्डर मिला
  • शेयर में 9 फीसदी की तेजी

IRCON Share Price: रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक नवरत्न कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में आज 18 मार्च को सुबह के कारोबार में 9% की उछाल आई। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 9.10 रु या 6.58 फीसदी की मजबूती के साथ 147.35 रु पर है। ये आज 150.45 रु तक ऊपर गया है। बता दें कि इरकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयर में तेजी आई है। सोमवार को कंपनी ने निवेशकों को सूचित किया कि उसे मेघालय सरकार से 1,096 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत मेघालय के नए शिलांग शहर में एक नए सचिवालय परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसमें कैम्पस इंफ्रास्ट्रक्चर भी शामिल होगा।

ये भी पढ़ें -

IRCON के शेयर का परफॉर्मेंस

  • बीते 5 दिनों में IRCON का शेयर करीब 2.5 फीसदी चढ़ा है
  • एक महीने में शेयर में 3.24 फीसदी की गिरावट आई है
  • 6 महीनों में ये शेयर 35 फीसदी से अधिक फिसल चुका है
  • 2025 में अब तक शेयर करीब 33 फीसदी फिसला है
  • 1 साल में शेयर का निगेटिव रिटर्न 32.3 फीसदी रहा है
IRCON Financial Results

दिसंबर में समाप्त तिमाही (Q3FY25) के लिए, Ircon का रेवेन्यू ₹2,612.9 करोड़ रहा, जबकि Q3FY24 में यह ₹2,929.5 करोड़ था। EBITDA ₹218.3 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹378.1 करोड़ से कम है, जिसमें EBITDA मार्जिन 8.1% रहा। तिमाही के लिए प्रॉफिट ₹86.1 करोड़ रहा, जो Q3FY24 में ₹244.7 करोड़ से काफी कम है।

End Of Feed