IRCTC Q4 2024 Results Date: आईआरसीटीसी की चौथी तिमाही के रिजल्ट और डिविडेंड के ऐलान की तारीख
IRCTC Q4 2024 Results: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आइए जानते हैं कि कब रिजल्ट और डिविडेंड का ऐलान होगा।
IRCTC की चौथी तिमाही के नतीजे जल्द
IRCTC Q4 2024 Results: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। वित्तीय रिपोर्ट के अलावा इंडियन रेलवे टूरिस्ट और केटरिंग यूनिट अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने पर विचार कर सकती है। IRCTC के शेयर की कीमत 24 मई को 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 1121.70 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1108.95 रुपए पर बंद हुए। स्टॉक ने 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य 1148.30 रुपए और निचला स्तर 614.45 रुपए रहा।
IRCTC Q4 रिजल्ट 2024 डेट-टाइम
IRCTC ने 14 मई को रेगुलेटरी फाइलिंग में घोषणा की कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए ऑडिटेड (स्टैंडअलोन एंड कॉनसोलिडेट) वित्तीय रिजल्ट पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए मंगलवार 28 मई 2024 को बैठक करेंगे। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 137वीं बैठक मंगलवार 28 मई 2024 को होने वाली है।
IRCTC डिविडेंड 2024 डेट-टाइम
एक्सचेंज फाइलिंग में IRCTC ने यह भी कहा कि 28 मई को होने वाली बोर्ड बैठक में कंपनी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणाम रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम डिविडेंड का प्रस्ताव कर सकती है। भारतीय रेलवे पीएसयू डिवीजन ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम डिविडेंड की सिफारिश कर सकते हैं जो वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।
IRCTC डिविडेंड हिस्ट्री
पिछले दो वर्षों में कंपनी ने अपने शेयरधारकों को उचित डिविडेंड का भुगतान किया है। 2023 में IRCTC ने तीन बार डिविडेंड का भुगतान किया। नवंबर में 2.50 रुपए, अगस्त में 2 रुपए और फरवरी में 3.50 रुपए। 2022 में इसने दो बार डिविडेंड का भुगतान किया। अगस्त में 1.50 रुपए और फरवरी में 2 रुपए। 1115.50 रुपए के मौजूदा शेयर मूल्य पर IRCTC 0.51% की डिविडेंड दिया।
IRCTC शेयर मूल्य हिस्ट्री
बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक IRCTC के शेयर पिछले हफ्ते 1.42 फीसदी और पिछले महीने 8.18 फीसदी बढ़े हैं। पिछले तीन महीनों में इसमें क्रमशः 14.96 प्रतिशत, पिछले छह महीनों में 60.04 प्रतिशत, पिछले वर्ष 79.18 प्रतिशत, पिछले दो वर्षों में 70.33 प्रतिशत और पिछले तीन वर्षों में 194.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited