रेल यात्री ध्यान दें, कैंसिल हो गई हैं 287 ट्रेनें, 36 ट्रेनों का बदला रूट, चेक कर लें लिस्ट
Train Cancelled List: अगर आप भी 26 दिसंबर 2022 को ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो सावधान रहें क्योंकि आज कई ट्रेनें कैंसिल हुई हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह खराब मौसम, आंधी, बरसात, आदि है।
Train Cancelled List: रेल यात्री ध्यान दें, कैंसिल हो गई हैं 287 ट्रेनें, 36 ट्रेनों का बदला रूट
Train Cancelled List: उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घने कोहरे और मौसम की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 26 दिसंबर को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। सोमवार को 287 ट्रेनें कैंसिल हुई और 36 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया। इस तरह कुल 323 ट्रेनें प्रभावित हुई। कई पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें आज रद्द कर दी गईं और कुछ देरी से चल रही हैं। रेलवे ने इसकी लिस्ट (Railway Train Cancelled List) भी जारी की है।
कैसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
अगर आपको भी आज ट्रेन से सफर करना है, तो आपको घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी तरह से देख लेनी चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको राईट साइड में एक्सेप्शनल ट्रेन्स का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें। यहां आपको कैंसिल ट्रेन और पार्शियल ट्रेनों का विकल्प दिखेगा। कैंसिल हुई ट्रेन नंबर देखने के लिए सही विकल्प का चयन करें।
किराये का क्या होगा?
अगर यात्रियों ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर के जरिए रेलवे टिकट बुक की थी, तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपको किराया वापस कर देगा। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल जैसे- जैसे देश में सर्दियां बढ़ती हैं, तब कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला भी बढ़ जाता है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे देशभर में ट्रेनें कैंसिल कर देती है। बेहतर है कि आप लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
डिंपल अलावाधी author
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited