IRCTC Share: नतीजे के बाद गिरे आईआरसीटीसी के शेयर,खरीदें-बेचें या करें होल्ड ? जानें ब्रोकरेज फर्म की राय

IRCTC Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के शोध विश्लेषक जिनेश जोशी ने कहा कि कंपनी में अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के कारण PAT और EBITDA में कमी देखी गई। उसके अनुसार स्टॉक वर्तमान में हमारे FY25E EPS अनुमान के 66.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। इसे देखते हुए Stock पर Hold की रेटिंग कर गई है

आईआरसीटीसी शेयर टार्गेट प्राइस

IRCTC Share Price : IRCTC के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद 29 मई को IRCTC के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह दिन के सबसे निचले स्तर 1,028 रुपये पर आ गया। हालांकि बाद में रिकवर कर यह 3.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों के इस रुख की वजह कंपनी का उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजा रहा है। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ( Prabhudas Lilladher) ने IRCTC शेयर पर सलाह जारी की है। और टारगेट प्राइस भी बताया है। कंपनी का चौथी तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 11.7% बढ़कर 362 करोड़ रुपये हो गया,

IRCTC Share Price Target

ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के शोध विश्लेषक जिनेश जोशी ने कहा कि कंपनी में अन्य खर्चों में बढ़ोतरी के कारण PAT और EBITDA में कमी देखी गई। उसके अनुसार स्टॉक वर्तमान में हमारे FY25E EPS अनुमान के 66.1 गुना पर कारोबार कर रहा है। इसे देखते हुए Stock पर Hold की रेटिंग कर गई है और इसके साथ ही 825 रुपये का Target दिया है।

कैसे रहे रिजल्ट

कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 11.7 फीसदी बढ़कर 362 करोड़ रुपये हुआ है। जबकि ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 386 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। इसमें 31.4% का मार्जिन रहा (पीएल के 34.2% के अनुमान के मुकाबले) जबकि चौथी तिमाही में यह 33.6% था। कुल राजस्व में इंटरनेट टिकटिंग का योगदान पिछले साल के 32.8 प्रतिशत और वित्त वर्ष 23 में 37.1 प्रतिशत से घटकर 31 प्रतिशत रह गया। कंपनी ने अपने पात्र निवेशकों को 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 4 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।

End Of Feed