IRCTC Share: रेलवे ने किया बड़ा अपडेट, क्या आपके पास भी है IRCTC शेयर, जानें कितना आ सकता है उछाल?

IRCTC Share Price : 2024 में अब तक शेयर में 10.90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 58 प्रतिशत की उछाल आई है। पिछले तीन वर्षों में रेलवे पीएसयू के शेयरों ने निवेशकों की संपत्ति को दोगुना कर दिया है, जो 104.05 प्रतिशत तक चढ़ गया है।

डियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन।

IRCTC Share Price Target 2024: रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयरधारकों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। रेल मंत्रालय के तहत मिनीरत्न पीएसयू को 'शेड्यूल बी' से 'शेड्यूल ए' कैटेगरी, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम में अपग्रेड किया गया है। IRCTC ने शुक्रवार को भारत सरकार के अनुसूचित 'ए' सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रतिष्ठित समूह में प्रवेश करके अपने गठन के 25वें वर्ष में एक प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की।

IRCTC को शेड्यूल 'बी' से शेड्यूल 'ए' में अपग्रेड किया गया

IRCTC के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री संजय कुमार जैन ने कहा, "IRCTC का 'शेड्यूल ए' कैटेगरी के पीएसयू में शामिल होना वास्तव में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि यह IRCTC के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। यह 25 साल की यात्रा में IRCTC से जुड़े सभी लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।"

रेलवे पीएसयू ने लगातार शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है और वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए क्रमशः 1954.48 करोड़ रुपये, 3661.90 करोड़ रुपये और 4434.66 करोड़ रुपये की कुल आय अर्जित की है। यह वित्तीय वर्ष 2022 और 2024 के बीच 50.63 प्रतिशत की सीएजीआर को दर्शाता है।

End Of Feed