IRCTC Stock Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा यह रेलवे स्टॉक, 2 महीने में 42 फीसदी की उछाल
IRCTC Stock Price Today: पिछले दो महीनों में रेलवे स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान IRCTC के शेयरों में 42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। आज के कारोबार में आईआरसीटीसी का मार्केट कैप बढ़कर 76,124 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक बढ़त के साथ ओपन हुआ था।
irctc stock price
IRCTC Stock Price Today: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर आज शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। पिछले दो महीनों में रेलवे स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान IRCTC के शेयरों में 42 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। शुक्रवार को बीएसई पर IRCTC के शेयर 940.20 रुपये के पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 1.89 फीसदी चढ़कर 958 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गए। IRCTC के शेयर बढ़त के साथ 948.95 रुपये पर ओपन हुए। कंपनी के कुल 1.96 लाख शेयरों ने बीएसई पर 18.69 करोड़ रुपये का कारोबार किया। आईआरसीटीसी का मार्केट कैप बढ़कर 76,124 करोड़ रुपये हो गया।
52 वीक हाई
टेक्निकल चार्ज पर IRCTC के स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 76.2 पर है, जो यह दर्शाता है कि यह ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। लार्ज कैप स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक पर कारोबार कर रहा है। 29 मार्च, 2023 को आईआरसीटीसी का स्टॉक गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 557.15 रुपये पर आ गया था। स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 944.35 रुपये है।
छह महीने में 54 फीसदी की उछाल
पिछले पांच दिनों में IRCTC के शेयरों में चार फीसदी से अधिक की तेजी आई है। पिछले एक महीने में यह स्टॉक करीब 24 फीसदी उछला है। वहीं, छह महीने में इस रेलवे स्टॉक में 54 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इसके अलावा एक साल में इस स्टॉक में लगभग 50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
सितंबर 2023 तिमाही में आईआरसीटीसी का नेट प्रॉफिट 30.4 फीसदी बढ़कर 294.7 करोड़ रुपये हो गया था। जबकि उसके पिछले साल की इसी अवधि में यह 226 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशन से रेवेन्यू एक साल पहले की अवधि में 805.8 करोड़ रुपये की तुलना में 23.5 फीसदी बढ़कर 995.3 करोड़ रुपये रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Vedanta Dividend News: वेदांता के चौथे डिविडेंड का खत्म होगा इंतजार, सोमवार को शेयर रहेगी नजर; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Anil Ambani: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है मामला
Medicine Recall: अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जायडस ने अमेरिका से क्यों वापस मंगाई दवाईयां, क्या मिली गड़बड़ियां
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited