पालतू कुत्ते या बिल्लियों का भी होगा ऑनलाइन ट्रेन टिकट, जानें क्या होंगी शर्तें
IRCTC Pets Booking: ट्रेन से यदि आप पालतू कुत्ते- बिल्लियों के साथ सफर करना चाहते हैं तो जल्द ये संभव होने वाला है। भारतीय रेलवे जल्द ही ये सुविधा लेकर आ रही है।
पालतू कुत्ते- बिल्लियां
IRCTC Pets Booking: ट्रेन से यदि आप पालतू कुत्ते- बिल्लियों के साथ सफर करना चाहते हैं तो जल्द ये संभव होने वाला है। भारतीय रेलवे जल्द ही ये सुविधा लेकर आ रही है। रेल मंत्रालय ने हाल ही में पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसका मतलब है कि आप पार्सल बुकिंग काउंटरों पर लंबी कतारों से बच सकते हैं और अपने पालतू जानवरों के लिए अपने घर से टिकट बुक कर सकते हैं। संबंधित खबरें
रेल मंत्रालय ने AC-1 क्लास में पालतू जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का प्रस्ताव दिया है। मंत्रालय को उम्मीद है कि इससे यात्रियों के लिए पालतू जानवरों के साथ यात्रा करना अधिक सुविधाजनक और आरामदायक हो जाएगा। द स्टेट्समैन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रेलवे बोर्ड ने सीआरआईएस (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स) से सॉफ्टवेयर में बदलाव करने को कहा है ताकि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जानवरों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो सके।संबंधित खबरें
पालतू जानवरों के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कुछ शर्तें हैं जैसेसंबंधित खबरें
- यात्री का टिकट कन्फर्म होना चाहिए। यदि यात्री टिकट कैंसिल करता है तो Pet टिकट का कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।
- बुकिंग के लिए ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले आपको अपने कुत्ते को लगेज ऑफिस में लाना होगा, चाहे आपके पास पीआरएस टिकट हो या आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट।
- यदि आप अपने कुत्ते को अपने साथ एसी फर्स्ट क्लास या फर्स्ट क्लास कूप में ले जाते हैं तो आपको लागू सामान शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आप अपने कुत्ते को AC2 टियर, AC 3 टियर, AC चेयर कार, स्लीपर क्लास या सेकेंड क्लास के डिब्बों में नहीं ले जा सकते। यदि अन्य यात्री शिकायत करते हैं, तो आपके कुत्ते को बिना धनवापसी के गार्ड की वैन में ले जाया जाएगा।
- आपके पास एक पशु चिकित्सक से प्रमाण पत्र होना चाहिए जो बुकिंग के लिए आपके कुत्ते की नस्ल, रंग और लिंग को दर्शाए।
- आप अपने कुत्ते के सुरक्षित परिवहन के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। यात्रा के दौरान आपको अपने कुत्ते के लिए पानी और भोजन उपलब्ध कराना चाहिए।
- आप किसी भी आवास वर्ग में पिल्लों को एक टोकरी में ले जा सकते हैं।
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि जानवरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद टीटीई के पास कुत्ते-बिल्ली के टिकट बुक करने का भी अधिकार होगा. जानवरों को एसएलआर कोच में रखा जाएगा, जो गार्ड के लिए आरक्षित होता है। पशु मालिक अपने पालतू जानवरों को ट्रेन के ठहराव पर पानी, भोजन आदि प्रदान कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited