IRCTC का सावन के महीने के लिए बड़ा ऐलान, परोसेगी सिर्फ शाकाहारी खाना

IRCTC Vegetarian Food During Sawan: सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि भागलपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन यात्रियों को सात्विक भोजन परोसा जाएगा। यहां तक की 2 महीने तक लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेंगे।

IRCTC Vegetarian Food During Sawan

आईआरसीटीसी सावन के दौरान केवल शाकाहारी खाना परोसेगी

मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी परोसेगी केवल शाकाहारी खाना
  • सावन के महीने के लिए बड़ा ऐलान
  • 2 महीना नॉन-वेज खाना रहेगा बंद

IRCTC Vegetarian Food During Sawan: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने सावन के महीने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। ये ऐलान खाने से जुड़ा है। आईआरसीटीसी के अनुसार भागलपुर (बिहार) में सावन के दौरान केवल शाकाहारी खाद्य पदार्थ परोसा जाएगा।

फूड प्लाजा मैनेजर पंकज कुमार के अनुसार सावन के महीने में बिना लहसुन और प्याज का खाना दिया जाएगा। इसके साथ ही फल भी दिए जाएंगे। ये व्यवस्था पूरे सावन में लागू रहेगी। 4 जुलाई से मांसाहारी भोजन बंद कर दिया जाएगा। शुद्धता का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

2 महीना नॉन-वेज खाना रहेगा बंद

सावन का पावन महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है, जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आपको बता दें कि भागलपुर और सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पूरे सावन यात्रियों को सात्विक भोजन परोसा जाएगा। यहां तक की 2 महीने तक लहसुन और प्याज भी वर्जित रहेंगे।

31 अगस्त तक रहेगी ये व्यवस्था

दरअसल भागलपुर स्टेशन पर पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल से लाखों की संख्या में कावड़िया पहुंचते हैं। इसको लेकर आईआरसीटीसी ने यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा पर नॉन वेज भोजन पर रोक लगा दी है। शाकाहारी खाने का मैन्यू 4 जुलाई से लागू होकर 31 अगस्त तक रहेगा।

ऑनलाइन खाने की व्यवस्था

भागलपुर रेलवे स्टेशन के फूड प्लाजा के मैनेजर पंकज कुमार के मुताबिक हम लोग पूरे सावन यात्रियों को शाकाहारी भोजन ही परोसेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं के लिए फलाहार का भी इंतजाम फूड प्लाजा पर किया जाएगा। गौरतलब है कि यात्रियों के लिए ऑनलाइन भोजन मंगवाने की व्यव्स्था भी की गई है। भोजन बनाने के दौरान शुद्धता का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

सावन है बहुत अहम

हिंदू कैलेंडर में, 'सावन', जिसे 'श्रावण' भी कहा जाता है, हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां महीना है और वर्ष के सबसे पवित्र महीनों में से एक है। इस अवधि के दौरान प्रत्येक सोमवार को व्रत रखने और भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए शुभ समय माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited