शानदार नतीजों और डिविडेंड के ऐलान से IRCTC के शेयर में तेजी, कमाया 279 करोड़ का प्रॉफिट

आईआरसीटीसी का शेयर 643.80 रु के मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 642.00 रु पर खुला था। कमजोर शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी आई है। करीब 10.30 बजे आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 5.70 रु या 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 649.50 रु पर है।

IRCTC Share After Q4 Results

नतीजों के बाद आईआरसीटीसी का शेयर मजबूत

मुख्य बातें
  • आईआरसीसीटीसी के शेयर में तेजी
  • बेहतर नतीजों का दिख रहा असर
  • बोर्ड ने की डिविडेंड की सिफारिश
IRCTC Share After Q4 Results And Final Dividend Announcement: आईआरसीटीसी (IRCTC), जो कि भारतीय रेलवे की टूरिज्म और टिकटिंग यूनिट है, ने मार्च में समाप्त हुई तिमाही में 279 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। इसके मुनाफे में साल दर साल आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 214 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। मुनाफे में बढ़ोतरी के बीच कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) की भी सिफारिश की है। अच्छे तिमाही नतीजों और डिविडेंड के ऐलान के बाद आज बुधवार को आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी दिख रही है।

कितने पर है शेयर

आईआरसीटीसी का शेयर 643.80 रु के मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 642.00 रु पर खुला था। कमजोर शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी आई है। करीब 10.30 बजे आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 5.70 रु या 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 649.50 रु पर है।
इस समय आईआरसीटीसी की मार्केट कैपिटल 51,900 करोड़ रु है। अभी तक के कारोबार में कंपनी का शेयर 649.90 रु तक ऊपर गया है, जबकि 640.45 रु तक गिरा है।

इनकम में 40 फीसदी की बढ़ोतरी

मार्च तिमाही में आईआरसीटीसी की इनकम सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ कर 965 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 691 करोड़ रुपए थी। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने फरवरी में 3.50 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का भी ऐलान किया था।

5 साल में पैसा कर दिया 4 गुना

  • आईआरसीटीसी के शेयर ने 5 सालों में 315 फीसदी रिटर्न दिया, जिससे निवेशकों का पैसा 4 गुना से अधिक हो गया है
  • एक साल में शेयर की कीमत 6.43 फीसदी गिरी है
  • 2023 में अब तक आईआरसीटीसी का शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक कंपनी के शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited