शानदार नतीजों और डिविडेंड के ऐलान से IRCTC के शेयर में तेजी, कमाया 279 करोड़ का प्रॉफिट

आईआरसीटीसी का शेयर 643.80 रु के मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 642.00 रु पर खुला था। कमजोर शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी आई है। करीब 10.30 बजे आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 5.70 रु या 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 649.50 रु पर है।

नतीजों के बाद आईआरसीटीसी का शेयर मजबूत

मुख्य बातें
  • आईआरसीसीटीसी के शेयर में तेजी
  • बेहतर नतीजों का दिख रहा असर
  • बोर्ड ने की डिविडेंड की सिफारिश
IRCTC Share After Q4 Results And Final Dividend Announcement: आईआरसीटीसी (IRCTC), जो कि भारतीय रेलवे की टूरिज्म और टिकटिंग यूनिट है, ने मार्च में समाप्त हुई तिमाही में 279 करोड़ रु का मुनाफा कमाया। इसके मुनाफे में साल दर साल आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ हुई है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 214 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। मुनाफे में बढ़ोतरी के बीच कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) की भी सिफारिश की है। अच्छे तिमाही नतीजों और डिविडेंड के ऐलान के बाद आज बुधवार को आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी दिख रही है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने पर है शेयर

आईआरसीटीसी का शेयर 643.80 रु के मंगलवार के बंद स्तर के मुकाबले आज लाल निशान में 642.00 रु पर खुला था। कमजोर शुरुआत के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेजी आई है। करीब 10.30 बजे आईआरसीटीसी का शेयर बीएसई पर 5.70 रु या 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 649.50 रु पर है।
संबंधित खबरें
End Of Feed