पहले कर लें यात्रा और बाद में चुकाएं ट्रेन का किराया, शानदार है IRCTC की नई स्कीम

IRCTC Travel Now Pay Later: रेल कनेक्ट ऐप के 90 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं और इसके जरिए हर दिन 1.5 मिलियन से ज्यादा रेलवे टिकटों की बुकिंग होती है।

IRCTC Travel Now Pay Later: अब बिना पैसे दिए बुक होगी ट्रेन टिकट, शानदार है IRCTC की नई स्कीम

IRCTC Travel Now Pay Later: अगर आप भी ट्रेन के फर्स्ट क्लास में सफर करना चाहते हैं या फिर देश की किसी प्रीमियम ट्रेन से सफर करना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो टेंशन की कोई बात नहीं। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने देश के करोड़ों यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब आप आसानी से बिना पैसे दिए टिकट बुक कर सकते हैं और यात्रा करने के बाद इसका पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कोऑपरेशन (IRCTC) ने ट्रैवल नाओ पे लेटर (Travel Now Pay Later) की खास सुविधा की शुरुआत की है। TNPL के तहत आप बिना पैसे दिए ही रेलवे का टिकट बुक (Train Ticket Booking) कर सकते हैं।
किस्तों में करें भुगतान
TNPL ऑप्शन का इस्तेमाल करके यात्री सफर करने के बाद 6 से 8 महीने की मासिक किस्तों (EMI) में टिकट का भुगतान कर सकता है। यह विकल्प उन लाखों यात्रियों को अधिक लचीलापन प्रदान करेगा जो ट्रेनों से यात्रा करना पसंद करते हैं।
End Of Feed