अस्पताल में इलाज कराना होगा ज्यादा आसान, 40 करोड़ लोगों को होगा फायदा

Health insurance cashless claim: टेक्नोलॉजी के आने से कैशलेस पेमेंट या निपटान प्रणाली (Settlement System) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है और अब इस फेहरिस्त में एक और सेक्टर का नाम जुड़ने वाला है।

मेडिकल-इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर्स को इससे फायदा होने की संभावना है।

Health insurance cashless claim: टेक्नोलॉजी के आने से कैशलेस पेमेंट या निपटान प्रणाली (Settlement System) का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ा है और अब इस फेहरिस्त में एक और सेक्टर का नाम जुड़ने वाला है। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी और डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) जल्द ही मेडिकल इंश्योरेंस का निपटारा कैशलेश तरीके से करने की प्रक्रिया लागू करने पर विचार कर रही है।

संबंधित खबरें

100% कैशलेस होगी सुविधा

संबंधित खबरें

इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने अस्पतालों की सामान्य पैनल प्रक्रिया और 100% कैशलेस समिति को देश भर के अस्पतालों में पूरी तरह से कैशलेस मेडिकल इंश्योरेंस निपटान को लागू करने पर एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। फिलहाल देश में 49% यानि कि लगभग 25,000 अस्पतालों में कैशलेस निपटान (Settlement) सुविधा उपलब्ध है।

संबंधित खबरें
End Of Feed