IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा के निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। खबर लिखे जाने तक IREDA का शेयर 2.10% की गिरावट के साथ 196.05 रुपये पर पहुंच गया था। 2025 की शुरुआत से ही IREDA के शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। साल 2025 की शुरुआत से अभी तक कंपनी के शेयर की कीमत में 11.59% की गिरावट देखने को मिली है।

IREDA

IREDA को मिल गई मंजूरी, QIP के माध्यम से जुटाएगी 5000 करोड़

तस्वीर साभार : PTI

IREDA: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा के निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला इरेडा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह निर्णय बृहस्पतिवार को निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया। अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने एक या एक से अधिक किस्तों में धन जुटाने को मंजूरी दे दी है। लेकिन यह भी कहा है कि सरकार की हिस्सेदारी कंपनी के कुल 'इक्विटी शेयर' पूंजी में सात प्रतिशत से ज्यादा नहीं घटनी चाहिए।

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

कंपनी ने एक बयान बताया कि वह जो वित्तीय संसाधन जुटा रही है उनका इस्तेमाल हरित ऊर्जा के लिए बढ़ती हुई वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, "QIP के माध्यम से धन जुटाने की यह पहल भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिवेश को मजबूत करने के लिए इरेडा की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह हमें स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बढ़ाने और इस क्षेत्र में हमारे नेतृत्व को और मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।"

यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ

IREDA के शेयर की हिस्ट्री

आज खबर लिखे जाने तक IREDA का शेयर 2.10% की गिरावट के साथ 196.05 रुपये पर पहुंच गया था। 2025 की शुरुआत से ही IREDA के शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। साल 2025 की शुरुआत से अभी तक कंपनी के शेयर की कीमत में 11.59% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सालाना आधार पर कंपनी के शेयर की कीमत में 27.26% का उछाल देखने को मिला है। साल भर पहले कंपनी के शेयर की कीमत 154 रुपये और एक साल में शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 27% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited