IREDA Hits Lower Circuit: इरेडा में फिर लगा लोअर सर्किट, 5 फीसदी टूटा शेयर
IREDA Hits Lower Circuit: इरेडा का शेयर 198.90 रु के मुकाबले 190.15 रु पर खुला और 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 189 रु पर आ गया है।
इरेडा में लगा लोअर सर्किट
- इरेडा में फिर लगा लोअर सर्किट
- 5 फीसदी टूटा शेयर
- प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर में गिरावट
ये भी पढ़ें -
कितना था आईपीओ प्राइस
IREDA का शेयर 29 नवंबर, 2023 को शेयर बाजार में IPO प्राइस से 56.25 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। स्टॉक ने 32 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में NSE और BSE दोनों पर 50 रुपये पर शुरुआत की थी। उसके बाद ये 215 रु तक गया।
1 महीने में दिया 82 फीसदी रिटर्न
- IREDA के शेयर ने 1 महीने में 82 फीसदी रिटर्न दिया है
- 2 महीनों में ये शेयर 166.76 फीसदी उछला है
- बीते 5 दिन में ये 1.05 फीसदी नीचे फिसला है
- 2024 में अब तक शेयर ने 80.6 फीसदी फायदा कराया है
क्या है इरेडा का बिजनेस
इरेडा एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है। इसकी आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, IREDA एनर्जी के रिन्यूएबल सोर्सेज और एनर्जी एफिशिएंसी/कंजर्वेशन से संबंधित प्रोजेक्ट को वित्तीय सहायता और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited