होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IREDA Hits Lower Circuit: इरेडा में फिर लगा लोअर सर्किट, 5 फीसदी टूटा शेयर

IREDA Hits Lower Circuit: इरेडा का शेयर 198.90 रु के मुकाबले 190.15 रु पर खुला और 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 189 रु पर आ गया है।

IREDA Hits Lower CircuitIREDA Hits Lower CircuitIREDA Hits Lower Circuit

इरेडा में लगा लोअर सर्किट

मुख्य बातें
  • इरेडा में फिर लगा लोअर सर्किट
  • 5 फीसदी टूटा शेयर
  • प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर में गिरावट

IREDA Hits Lower Circuit: इरेडा (इंडियन रेलवे एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी) में आज फिर लोअर सर्किट लग गया है। कंपनी का शेयर 5 फीसदी टूटा है। इरेडा का शेयर 198.90 रु के मुकाबले 190.15 रु पर खुला और 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 189 रु पर आ गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 50,798.75 करोड़ रु है। इरेडा वो शेयर है, जो कुछ ही समय में शानदार तेजी के साथ करीब 500 फीसदी उछला है। मगर उसके बाद शेयर में कुछ कमजोरी आई है, जो निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग का संकेत है। जब कोई शेयर ऊपर जाता है तो उसमें से मुनाफा निकालने के लिए निवेशक उस कंपनी के शेयरों की बिकवाली करते हैं, जिससे शेयर में गिरावट आती है। इसी को प्रॉफिट बुकिंग कहा जाता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज