कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए IREDA के IPO को दी मंजूरी, जानें कब तक होगी लिस्टिंग

IREDA IPO: आईपीओ के माध्यम से, केंद्र आंशिक रूप से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। मार्च, 2022 में सरकार द्वारा 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के बाद इरेडा की पूंजी संरचना में बदलाव के कारण यह निर्णय लिया गया। सरकार ने कहा कि आईपीओ अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा।

IREDA IPO Listing: कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।

IREDA IPO Listing: कैबिनेट ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी IRDEA के IPO को मंजूरी दी है। आईपीओ के माध्यम से, केंद्र आंशिक रूप से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगा जिसे हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) का दर्जा दिया गया था।

शेयर बाजार में इस समय हो सकती है लिस्टिंग

CCEA यानी कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने IREDA के लिस्टिंग की मंजूरी दी है। ये कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और उससे संबंधित प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। ये कंपनी वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है। IREDA एक सेंट्रल पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (CPSE) है जो मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRE)के अंतर्गत आता है।

End Of Feed