IREDA IPO ने कराई निवेशकों की कमाई, 56 फीसदी बढ़त के साथ हुआ लिस्टेड

IREDA IPO listing: IREDA का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 32 रुपये से 56 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को लिस्टेड हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर आईपीओ प्राइस से 56.25 प्रतिशत चढ़कर 50 रुपये पर लिस्टेड हुए।

IREDA आईपीओ प्राइस से 56.25 प्रतिशत चढ़कर 50 रुपये पर लिस्टेड हुए

IREDA IPO listing: पब्लिक सेक्टर की कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर के आईपीओ पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। IREDA का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 32 रुपये से 56 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को लिस्टेड हुआ। बीएसई और एनएसई दोनों पर आईपीओ प्राइस से 56.25 प्रतिशत चढ़कर 50 रुपये पर लिस्टेड हुए और दोनों इंडेक्स पर बाद में यह 74 प्रतिशत बढ़कर 55.70 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी को शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 14,460.17 करोड़ रुपये रहा।
संबंधित खबरें

कितना था प्राइस बैंड

आईआरईडीए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार 38.80 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा (Price Band) 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। भारतीय जीवन बीमा निगम के पिछले साल मई में आईपीओ लाने के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा। आईआरईडीए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत एक ‘‘मिनीरत्न’’ कंपनी है।
संबंधित खबरें

काफी सालों से कंपनी कर रही काम

संबंधित खबरें
End Of Feed