IREDA-IRFC Shares: 30% तक टूट चुके IREDA-IRFC, अब रखें या बेचें, ये है एक्सपर्ट की राय

IREDA-IRFC Shares: इरेडा वर्तमान में 240 रुपये के रेजिस्टेंस जोम में है, अगर शेयर इस लेवल को तोड़ता है, तो इसमें तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए 210 रुपये और 205 रुपये पर स्टॉपलॉस की सिफारिश की है।

IREDA-IRFC पर एक्सपर्ट की राय

मुख्य बातें
  • IREDA-IRFC पर एक्सपर्ट की राय
  • होल्ड करने की सलाह
  • काफी आ चुकी गिरावट

IREDA-IRFC Shares: इरेडा (IREDA) और आईआरएफसी (IRFC) के शेयरों में बीते 3 महीनों में भारी गिरावट आई है। आईआरएफसी का शेयर बीते 3 महीनों में 30 फीसदी फिसल चुका है। वही इसी अवधि में इरेडा के शेयर में 23 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। अब इन शेयरों में थोड़ा एक्शन दिख सकता है। आगे जानिए एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

IREDA शेयर प्राइस टार्गेट

ईटी नाउ के एक एक्सपर्ट के अनुसार, इरेडा वर्तमान में 240 रुपये के रेजिस्टेंस जोम में है, अगर शेयर इस लेवल को तोड़ता है, तो इसमें तेजी आ सकती है। एक्सपर्ट ने शेयर के लिए 210 रुपये और 205 रुपये पर स्टॉपलॉस की सिफारिश की है। शेयर 222.75 रुपये प्रति शेयर के पिछले बंद के मुकाबले 1.65 अंक या 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 221.10 रुपये पर है।

End Of Feed