IREDA FPO: इरेडा का आएगा FPO, जानें क्या है प्लानिंग और कितना होगा साइज, ये है डिटेल

IREDA FPO: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) पूंजी जुटाने के लिए एफपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह अगले वित्त वर्ष के आखिर या अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में आ सकता है। कंपनी करीब कुल 24,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में एफपीओ का साइज क्या होगा, इसको लेकर अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।

इरेडा का आ सकता है एफपीओ

IREDA FPO:सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) एक बार फिर पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजार में दस्तक दे सकती है। कंपनी पूंजी जुटाने के लिए एफपीओ (FPO) लाने की तैयारी में हैं। इसके पहले नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पिछले साल नवंबर में 2,150 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) लेकर आई थी। कंपनी ने कुल 24,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखा है। हालांकि एफपीओ का साइज क्या होगा, इसको लेकर अभी कंपनी ने खुलासा नहीं किया है।

क्या है तैयारी

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (इरेडा) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने सोमवार को कहा कि हम कंपनी में इक्विटी पूंजी बढ़ाने के लिए एफपीओ लाने की योजना बना रहे हैं। दास ने कहा कि हमने 24,200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन हमारा अनुमान है कि नवीकरणीय ऊर्जा और नये उद्योगों (हरित हाइड्रोजन, बैटरी भंडारण आदि) की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें और इक्विटी पूंजी चाहिए। इसके लिए हम एफपीओ लाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि इस समय एफपीओ के आकार के बारे में अभी कुछ बताना मुश्किल होगा। यह अगले वित्त वर्ष के आखिर या अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में आ सकता है।

कितना कारोबार

दास ने कहा कि हम चालू वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक कर्ज वितरण की उम्मीद कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा का कर्ज वितरण वित्त वर्ष 2023-24 में 15.94 प्रतिशत बढ़कर 25,089.04 करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले 2022-23 में 21,639.21 करोड़ रुपये था।इरेडा का शुद्ध एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 0.99 प्रतिशत रहा जो 2022-23 में 1.66 प्रतिशत था।

End Of Feed