IREDA Share Price Target : इरेडा ने किया बड़ा प्लान, स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा तेजी, जानें टारगेट पर एक्सपर्ट की राय
IREDA Share Price Target 2024: ब्रोकरेज फर्म च्वाइस इक्विटी ब्रोकिंग ने स्टॉक को लेकर निवेशकों से खरीददारी की राय दी है। उसके अनुसार स्टॉक में 203 रुपये के टारगेट प्राइस के आधार पर निवेश करने का अच्छा मौका है। इसके अलावा 170 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करने की भी सलाह दी है।
इरेडा शेयर प्राइस टारगेट
IREDA Share Price Target: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) अब बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है। कंपी ने 2030 तक महारत्न कंपनी बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी को पिछले महीने सरकार ने 'नवरत्न' का दर्जा दिया था। IREDA का प्लान साल 2030 तक अपने सालाना खर्च को 5 गुना से अधिक बढ़ाकर 1.36 लाख करोड़ रुपये करने का है। वित्त वर्ष 2024 के अंत में IREDA का खर्च 25,089 करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 15 फीसदी अधिक है।
IREDA Share Price
इन सबके बीच IREDA के शेयर में सोमवार (27 मई) को 4.26 तक तेजी आई और दोपहर के 12: 54 बजे स्टॉक 193.35 के लेवलपर ट्रेड कर रहा था। सोमवार को स्टॉक पिछले कारोबारी सत्र के क्लोजिंग प्राइस 185.55 रुपये से ऊपर 190.25 पर खुला। स्टॉक का 52 वीक हाई 215 रुपये और 52 वीक लो 49.99 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 51,994.81 करोड़ रुपये है।
IREDA Share Price Target
ईटी नाउ स्वदेश के अनुसार ब्रोकरेज फर्म च्वाइस इक्विटी ब्रोकिंग ने स्टॉक को लेकर निवेशकों से खरीददारी की राय दी है। उसके अनुसार स्टॉक में 203 रुपये के टारगेट प्राइस के आधार पर निवेश करने का अच्छा मौका है। इसके अलावा 170 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करने की भी सलाह दी है।आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स से जुड़े जिगर एस पटेल ने स्टॉक में निवेश को लेकर कहा है कि स्टॉक का सपोर्ट 170 रुपये पर होगा और रजिस्टेंस 190 रुपये पर होगा। यदि स्टॉक 190 रुपये के स्तर से ऊपर बरकरार रहता है तो 200 तक जा सकता है। ऐसे में एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 165 रुपये से 210 रुपये के बीच होगी।
कैसे बनती है महारत्न कंपनी
किसी कंपनी को महारत्न पाने के लिए जरूरी है कि उसने पिछले तीन वर्षों में कंपनी का औसत सालना कारोबार 25,000 करोड़ रुपये से अधिक किया हो। महारत्न का दर्जा मिलने पर पीएसयू के स्वायत्तता और अधिकार में बढ़ोतरी होती है। एक महारत्न पीएसयू सरकार की अनुमति के बिना किसी परियोजना में अपनी कुल संपत्ति का 15 फीसदी तक निवेश कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Niva Bupa Listing: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, लिस्टिंग पर दिया 6.08% रिटर्न
Bal Divas 2024 Bank Holiday: गुरूवार, 14 नवंबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? बाल दिवस पर बैंक खुले हैं या नहीं दूर कर लें कन्फ्यूजन
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी तेजी, जानें अपने शहर का भाव
Money Management Tips: पैसे का क्या है महत्व, बाल दिवस पर अपने बच्चों को सिखाएं ये 6 मनी कॉन्सेप्ट
Gold-Silver Rate Today 13 November 2024: सोने की चमक बढ़ी, 75000 के ऊपर आया रेट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited