IREDA Q1FY25 Results: इरेडा का प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये पर पहुंचा, 6 महीने में ही दे चुकी है 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

ireda q1 pat growth: सरकारी कंपनी Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) ने अपने पहली तिमही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के वित्ती परिणामों के अनुसार रेवेन्यू 1143 करोड़ से 32.1% बढ़कर 1501 करोड़ हो गया। वहीं मुनाफा FY24 की पहली तिमाही में 294.58 करोड़ के मुकाबले FY25 की पहली तिमाही में 30.2% बढ़कर 383.69 करोड़ हो गया। EBITDA 1209 करोड़ से 20.7% बढ़कर 1459 करोड़ दर्ज हुआ है।

IREDA ने अपने पहली तिमही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

IREDA Results: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 383.69 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 294.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

इरेडा की परिचालन आय अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,501.71 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,143.50 करोड़ रुपये थी। हरित वित्त पोषण से जुड़ी देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इरेडा ने कहा कि तिमाही खत्म होने के केवल 12 दिनों के भीतर ऑडिट वित्तीय परिणाम को प्रकाशित कर उसने उद्योग के लिए नया मानक स्थापित किया है।

End Of Feed