IREDA Share: पहली बार 300 रुपये से भी निकला आगे ! क्या अब होगा 400 के पार; जानें एक्सपर्ट ने कितना दिया टारगेट

IREDA Share Price: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) के शेयरों में 12 जुलाई को 7% तक की उछाल आई, जो 304.50 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस हालिया उछाल ने IREDA के बाजार पूंजीकरण को 80,000 करोड़ रुपये के करीब पहुंचा दिया है। NSE पर IREDA के शेयर की कीमत 6.83% बढ़कर 304.50 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

ireda share price target,ireda share price today,psu stock,indian renewable energy development agency

IREDA लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा।

IREDA Share Price Target : सरकारी कंपनी IREDA का आईपीओ नवंबर 2023 आया था। तब से इस शेयर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है और निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है। एनर्जी सेक्टर में कामकाज करने वाली दिग्गज कंपनियों को वित्तीय सुविधा देने वाली इस दिग्गज सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) के शेयरों में शुक्रवार (12 जुलाई) को एक बार फिर शानदार तेजी देखने को मिली। आज IREDA के शेयरों में 7 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला। स्टॉक ने पहली बार 300 के आंकड़े को भी पार कर लिया । स्टॉक में यह तेजी वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही के नतीजों के आने के पहले देखने को मिल रही है।

हालांकि दोपहर के 1:30 बजे शेयर 3.19 फीसदी की तेजी के साथ 292.75 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। IREDA ने हाल ही में अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया था कि कंपनी ने 2030 तक महारत्न कंपनी बनने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कंपनी को सरकार ने हाल ही में 'नवरत्न' का दर्जा दिया था।

ET NOW Swadesh के खास शो में ब्लू ओशन एडवाइजरी के आशीष महेश्वरी ने इस शेयर पर निवेशकों को अपनी राय देते हुए इसका टारगेट प्राइस बताया है।

IREDA Share Price Target

एक्सपर्ट ने इस शेयर को BUY करने की सलाह दी है और 6 महीने के लिए 400 रुपये का टारगेट दिया है। पिछले 6 महीने की बात करें तो निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। आगे स्टॉक की चाल को लेकर मार्केट एक्सपर्ट और ब्लू ओशन के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर्स आशीष माहेश्वरी बुलिश हैं और नया टारगेट (IREDA Share Price Target) दिया है। ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा में मार्केट एक्सपर्ट आशीष माहेश्वरी ने कहा कि IREDA में मोमेंटम बरकरार है। उन्होंने कहा कि जून तिमाही (वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही) में कंपनी के अच्छे नतीजे रहने की उम्मीद है।

IREDA Q1 FY2024-25 Expectation

आज IREDA अपने Q1 रिजल्ट की घोषणा करने वाली है। IREDA को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के लिए साल-दर-साल (YoY) आधार पर अच्छी आय रिपोर्ट करने की उम्मीद है। IREDA Q1 ब्याज आय (NII) में 42% से अधिक की वृद्धि का अनुमान है, जबकि इसके लाभ में 25% की वृद्धि का अनुमान है। फिलिप कैपिटल के अनुमान के अनुसार, IREDA Q1 का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तिमाही के ₹294.6 करोड़ से 25% बढ़कर ₹368.6 करोड़ होने की उम्मीद है। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में ₹337.4 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited