IREDA Share Price: बड़ी डील की खबर के बाद IREDA शेयर में तूफानी तेजी, 5 फीसदी का लगा अपर सर्किट

IREDA Share Price: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) का स्टॉक 4.99 फीसदी या 8.40 रुपये की बढ़त के साथ 176.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

IREDA Share Price: बड़ी डील की खबर के बाद  IREDA शेयर में तूफानी तेजी, 5 फीसदी का लगा अपर सर्किट

IREDA Share Price: कंपनी में ब्लॉक डील की रिपोर्ट के बाद गुरुवार (15 फरवरी, 2204) को बीएसई पर इरेडा के शेयरों में 4.99 प्रतिशत का ऊपरी सर्किट लगा। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) का स्टॉक 4.99 फीसदी या 8.40 रुपये की बढ़त के साथ 176.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 1.56 करोड़ शेयरों के कई सौदों की रिपोर्ट के बाद स्टॉक में लगातार दूसरे दिन तेजी आई, जो कंपनी में 0.6 इक्विटी के बराबर है।

1.56 करोड़ शेयरों की डील

1.56 करोड़ शेयरों के कई सौदों की रिपोर्ट के बाद स्टॉक में लगातार दूसरे दिन तेजी आई, जो कंपनी में 0.6 इक्विटी के बराबर थी। यह ट्रांजैक्शन 160 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुआ है और इसकी वैल्यू करीब 389.8 करोड़ रुपये है। हालांकि, अभी ट्रांजैक्शन में बायर्स और सेलर्स का पता नहीं लगा है। हाल के दिनों में यह शेयर लगातार चार दिनों तक गिरते हुए मंदी के दौर से गुजरा है। बुधवार को शेयर में मजबूती आई और गुरुवार को भी इसमें तेजी जारी रही। इरेडा का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 215.00 रुपये और निचला स्तर 49.99 रुपये है। खबर लिखे जाने तक कंपनी का मार्केट कैप 47506.24 करोड़ रुपये है।

32 रुपये का शेयर 175 रुपये के पार

इरेडा का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर को बंद हुआ। कंपनी का आईपीओ 30 से 32 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 32 रुपये के दाम पर मिले थे। इरेडा के शेयर 29 नवंबर को 50 रुपये के दाम पर लिस्ट हुए थे। इरेडा के शेयर 15 फरवरी 2024 को 176.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। 32 रुपये के इश्यू प्राइस से इरेडा के शेयर 430 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited