IREDA Share Price: किस वजह से IREDA के शेयरों में दिखी बढ़त, अभी कितनी कमाई बाकी

ireda share price : शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह के सत्र में 4.35% की बढ़त के साथ यह 210 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।

ireda share price

ireda share price : गिरते शेयर बाजार के बीच मिनी रत्न कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सुबह के सत्र में 4.35% की बढ़त के साथ यह 210 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। यह शेयर आज 200.47 रुपये पर खुले, जबकि सेंसेक्स 749 अंकों की गिरावट के साथ दिन की शुरुआत कर चुका था। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इरेडा ने चालू जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान अपने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) को लक्ष्य बनाने की तैयारी कर ली है। इरेडा ने पिछले साल 4,500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी और सरकार इस क्यूआईपी के जरिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 7% तक हिस्सा कम कर सकती है।

Q3FY25 में शानदार प्रदर्शन

इस तेजी के पीछे कंपनी की दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे हैं। वित्त वर्ष 2025 (Q3FY25) में कंपनी का शुद्ध लाभ 27% बढ़कर 425.4 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 39% की वृद्धि के साथ यह 622.3 करोड़ रुपये हो गई। यह प्रदर्शन बताता है कि इरेडा की फाइनेंशियल रणनीतियां सफल हो रही हैं।

IREDA Share Price Target 2025: Buy, Sell or Hold

ET NOW के एक पैनलिस्ट ने एक विशेष चर्चा के दौरान कहा, "IREDA का शेयर पहले ही बड़े करेक्शन से गुजर चुका है। अगर यह आपको लगभग ₹208-210 के स्तर पर मिलता है, तो आप इसमें पोजिशिन लेने का सोच सकते हैं, लेकिन ₹190 का स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस रखना होगा। एनालिस्ट ने ₹226 का इस्टेंट टारगेट और 252 रुपये का दूसरा टारगेट बताया है।

End Of Feed