IREDA Share Price: क्या फिर 200 से 300 की छलांग मारेगा IREDA स्टॉक; फॉलो करें एक्सपर्ट की ये स्ट्रैटजी, बनेगा मोटा पैसा

IREDA Share Price: IREDA ने अपने तिमाही परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसमें इसने 36 फीसदी का नेट प्रॉफिट मिलने बात कही है। ऐसे में यह स्टॉक फिर से रडार पर है। इस स्टॉक ने आईपीओ प्राइस 32 रुपये से लेकर अब तक शेयर में 628.56 फीसदी का भारी रिटर्न दे चुका है। अभी इसमें गिरावट का दौर है लेकिन जब यह भागा था इसने 210-220 रुपये के लेवल से 290-300 रुपये का लेवल बनाया था। लेकिन इसमें फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है। चलिए एक्सपर्ट से इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।

ireda, ireda share price target, ireda share price, ireda stock price, ireda new share price target

IREDA शेयर प्राइस टारगेट

IREDA Share Price: भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के लिए अपने तिमाही परिणामों की घोषणा कर चुकी है। इसने 36 फीसदी का प्रॉफिट दर्ज किया है। पीएसयू को DIPAM और न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री से अपने रिटेल बिजनेस के लिए सब्सिडी वाली सहायक कंपनी स्थापित करने की मंजूरी भी मिल गई है। ऐसे में इस शेयर पर निवेश को लेकर किस तरह की स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए इसको लेकर ET Now स्वादेश पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

IREDA Share Price Strategy: इरेडा शेयर प्राइस स्ट्रैटजी

IREDA के रिजल्ट घोषित करने के बीच वृद्धि इन्वेस्टमेंट (Vridhi investment) के CEO विवेक करवा ने इस स्टॉक पर निवेश की अपनी स्ट्रैटजी बताई हैं। उनका कहना है कि कुल मिलाकर कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। जब शेयर 290-300 रुपये के स्तर पर पहुंचा तो इसने 210-220 रुपये के लेवल से उछाल मारा था। शेयर अभी कंसोलिडेशन फेज में है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही जारी रह सकता है।"
हालांकि, उन्होंने कहा, "भविष्य में इस बिजनेस में काफी संभावनाएं हैं, खासकर अगर कंपनी B2C में एंट्री करती है। आज, पावर और रिन्यूएबल एनर्जी पर बहुत अधिक ध्यान दिया जा रहा है और मेरा मानना है कि सरकार पहले से ही वैकल्पिक एनर्जी सोर्स पर काफी ध्यान दे रही है। मध्य पूर्व में मौजूदा घटनाक्रमों को देखते हुए, सरकार संभवतः अपना ध्यान और भी बढ़ाएगी।"
"इसलिए, कंपनी सही दिशा में आगे बढ़ रही है और यदि यह इसी तरह जारी रहा, तो शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। यह लंबे समय के लिए अच्छा शेयर लग रहा है, लेकिन कम समय में, आप कुछ कंसोलिडेशन देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

यहां देखें पूरा वीडियो

IREDA Q2 वित्त वर्ष 2024-25 रिजल्ट: मुख्य बातें

इरेडा ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 388 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 285 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है। रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए ऑपरेटिंग से रेवेन्यू 1,629 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 1,177 करोड़ रुपये से 38 फीसदी अधिक है। क्रमिक रूप से, नेट प्रॉफिट Q1 FY25 में 384 करोड़ रुपये से 1 फीसदी बढ़ा, जबकि रेवेन्यू पिछली तिमाही में 1,510 करोड़ रुपये से 8 फीसदी बढ़ा। तिमाही के लिए एजेंसी का खर्च 1,170 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल (YoY) 797 करोड़ रुपये से 47 फीसदी अधिक है।
टैक्स के बिना प्रॉफिट (पीबीटी) एक साल पहले के 380 करोड़ रुपये की तुलना में 460 करोड़ रुपये रहा, लेकिन यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 476 करोड़ रुपये से कम है। कैश पिछले साल की समान तिमाही के 360 करोड़ रुपये से बढ़कर 494 करोड़ रुपये हो गया है।

IREDA शेयर प्राइस आज

शुक्रवार, 11 अक्टूबर को इरेडा के शेयर 238.10 रुपये प्रति शेयर पर खुले और 239.95 रुपये तक चढ़ते हुए इंट्राडे हाई दर्ज किया। हालांकि, पीएसयू स्टॉक में कुछ दबाव देखा गया और यह पिछले बंद के मुकाबले 6.29 (2.69%) की गिरावट के साथ 227.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

IREDA शेयर प्राइस इतिहास

इस साल अब तक इरेडा ने 122.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीनों में इसने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। आईपीओ प्राइस 32 रुपये से लेकर अब तक शेयर में 628.56 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हो चुकी है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited