IREDA Share Price: क्या फिर 200 से 300 की छलांग मारेगा IREDA स्टॉक; फॉलो करें एक्सपर्ट की ये स्ट्रैटजी, बनेगा मोटा पैसा

IREDA Share Price: IREDA ने अपने तिमाही परिणामों की घोषणा कर दी है। जिसमें इसने 36 फीसदी का नेट प्रॉफिट मिलने बात कही है। ऐसे में यह स्टॉक फिर से रडार पर है। इस स्टॉक ने आईपीओ प्राइस 32 रुपये से लेकर अब तक शेयर में 628.56 फीसदी का भारी रिटर्न दे चुका है। अभी इसमें गिरावट का दौर है लेकिन जब यह भागा था इसने 210-220 रुपये के लेवल से 290-300 रुपये का लेवल बनाया था। लेकिन इसमें फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है। चलिए एक्सपर्ट से इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।

IREDA शेयर प्राइस टारगेट

IREDA Share Price: भारतीय रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के लिए अपने तिमाही परिणामों की घोषणा कर चुकी है। इसने 36 फीसदी का प्रॉफिट दर्ज किया है। पीएसयू को DIPAM और न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मिनिस्ट्री से अपने रिटेल बिजनेस के लिए सब्सिडी वाली सहायक कंपनी स्थापित करने की मंजूरी भी मिल गई है। ऐसे में इस शेयर पर निवेश को लेकर किस तरह की स्ट्रैटजी अपनानी चाहिए इसको लेकर ET Now स्वादेश पर एक्सपर्ट ने अपनी राय दी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

IREDA Share Price Strategy: इरेडा शेयर प्राइस स्ट्रैटजी

IREDA के रिजल्ट घोषित करने के बीच वृद्धि इन्वेस्टमेंट (Vridhi investment) के CEO विवेक करवा ने इस स्टॉक पर निवेश की अपनी स्ट्रैटजी बताई हैं। उनका कहना है कि कुल मिलाकर कंपनी के नतीजे अच्छे रहे हैं। जब शेयर 290-300 रुपये के स्तर पर पहुंचा तो इसने 210-220 रुपये के लेवल से उछाल मारा था। शेयर अभी कंसोलिडेशन फेज में है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही जारी रह सकता है।"

End Of Feed