IREDA का शेयर दे सकता है 30% रिटर्न, जानें कितना है GMP और कब होगी लिस्टिंग
IREDA Listing Date: इरेडा का ग्रे-मार्केट प्रीमियम 10 रु पर है, जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 30-32 रु पर था। यानी प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर भी कंपनी का शेयर 30 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर चल रहा है।

इरेडा की लिस्टिंग कब होगी
- बुधवार को हो सकती है इरेडा की लिस्टिंग
- 10 रु है शेयर का जीएमपी
- 30-32 रु था आईपीओ में प्राइस बैंड
हालाँकि IREDA के शेयर एलॉटमेंट की घोषणा के बाद, अब लोगों का ध्यान इसकी लिस्टिंग की तारीख और मौजूदा जीएमपी (GMP) पर है। इसका शेयर 29 नवंबर 2023 यानी बुधवार को लिस्ट हो सकता है।
संबंधित खबरें
कितने पर है जीएमपी
आईपीओ वॉच के अनुसार इरेडा का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey-Market Premium) या जीएमपी 10 रु पर है, जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 30-32 रु पर था। यानी प्राइस बैंड के ऊपरी रेट पर भी कंपनी का शेयर 30 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर चल रहा है।
13 रु तक गया था जीएमपी
बता दें कि इरेडा का जीएमपी 13 रु तक गया था। यानी इसके जीएमपी में गिरावट आई है। मौजूदा जीएमपी के हिसाब से भी इरेडा का शेयर 42 रु पर लिस्ट हो सकता है। 1987 में शुरू की गई इरेडा एक मिनी रत्न (श्रेणी - I) सरकारी कंपनी है।
ये ऊर्जा के नए और रिन्यूएबल सॉर्सेज और एनर्जी एफिशिएंसी/संरक्षण से जुड़े प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए फाइनेंशियल सहायता को प्रमोट करने, डेवलप करने और विस्तार करने में अहम रोल निभाती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ और शेयर एलॉटमेंट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ कंपनियों की वैल्यू में इजाफा, TCS बनी सबसे बड़ी गेनर

Akshaya Tritiya: मेकिंग चार्ज पर 50% तक की छूट, सोने-चांदी के FREE सिक्के, जानें इस अक्षय तृतीया पर तनिष्क, मालाबार और रिलायंस ज्वैल्स क्या-क्या दे रहे ऑफर

Gold Prediction: Gold खरीदने में न करें जल्दी ! अभी करें इंतजार, एक्सपर्ट्स का अनुमान, '2025 में औंधे मुंह गिरेंगे दाम'

India-Pakistan Trade: भारत से व्यापार बंद होने के बावजूद कैसे पाकिस्तान से 10 अरब डॉलर का व्यापार हो रहा ! पड़ोसी को कहां से मिल रहे भारतीय सामान?

IT stocks to watch: सोमवार को इन IT शेयरों पर रखें नजर, तेजी के संकेत! जानिए एक्सपर्ट की टॉप पिक्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited