IREDA QIP Issue: IREDA का फंड जुटाने का प्लान, फिर भी दवाब में शेयर, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार

IREDA QIP Issue: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर फिर से फोकस में आ गया है। दरअसल IREDA की फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक होने वाली है।

IREDA QIP Issue

IREDA जुटाएगी फंड

मुख्य बातें
  • IREDA जुटाएगी फंड
  • दबाव में शेयर
  • 1 फीसदी से अधिक फिसला

IREDA QIP Issue: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर फिर से फोकस में आ गया है। दरअसल IREDA की फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक होने वाली है। IREDA ने एक फाइलिंग के जरिए ये जानकारी दी है कि फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए इसकी बोर्ड मीटिंग 23 जनवरी (गुरुवार) को होने वाली है। IREDA ने कहा कि यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी करके जुटाई जाएगी।

ये भी पढ़ें -

Denta Water IPO GMP: 49% चल रहा डेंटा वॉटर का GMP, 22 जनवरी को खुलेगा IPO, कर लें तैयारी

दबाव में है शेयर

QIP के जरिए फंड जुटाने की खबर के बीच इरेडा का शेयर मंगलवार को दबाव में दिख रहा है। करीब साढ़े 10 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 4 रु या 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 203.85 रु पर है। बीते एक महीने में भी IREDA के शेयर में केवल 1.12 फीसदी की तेजी आई है।

अच्छी ग्रोथ की उम्मीद

ईटी नाउ से बात करते हुए इरेडा के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा कि कंपनी फंडिंग के तीन स्रोतों पर विचार कर रही है - क्यूआईपी, बॉन्ड मार्केट और बैंक लोन। इसके अलावा उन्होंने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है और कंपनी के लिए कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं।

उन्होंने कहा कि इरेडा की 20 प्रतिशत इनकम नये और इमर्जिंग सेक्टर से आती है। उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले वर्षों में भी विकास की गति जारी रखेगी। इरेडा एक महारत्न कंपनी है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited