IREDA QIP Issue: IREDA का फंड जुटाने का प्लान, फिर भी दवाब में शेयर, ग्रोथ की उम्मीद बरकरार

IREDA QIP Issue: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर फिर से फोकस में आ गया है। दरअसल IREDA की फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक होने वाली है।

IREDA जुटाएगी फंड

मुख्य बातें
  • IREDA जुटाएगी फंड
  • दबाव में शेयर
  • 1 फीसदी से अधिक फिसला

IREDA QIP Issue: भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) का शेयर फिर से फोकस में आ गया है। दरअसल IREDA की फंड जुटाने के लिए बोर्ड की बैठक होने वाली है। IREDA ने एक फाइलिंग के जरिए ये जानकारी दी है कि फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए इसकी बोर्ड मीटिंग 23 जनवरी (गुरुवार) को होने वाली है। IREDA ने कहा कि यह पैसा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी करके जुटाई जाएगी।

ये भी पढ़ें -

दबाव में है शेयर

QIP के जरिए फंड जुटाने की खबर के बीच इरेडा का शेयर मंगलवार को दबाव में दिख रहा है। करीब साढ़े 10 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 4 रु या 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 203.85 रु पर है। बीते एक महीने में भी IREDA के शेयर में केवल 1.12 फीसदी की तेजी आई है।

End Of Feed