IREDA FPO: IREDA लाएगी फॉलो-ऑन ऑफर, घटेगी सरकारी हिस्सेदारी, जानें क्या है मकसद

IREDA FPO: इरेडा की एफपीओ लाने की योजना है। इस बीच आज कंपनी के शेयर में हल्की कमजोरी है। एफपीओ के जरिए सरकार कंपनी में हिस्सेदारी घटा सकती है।

इरेडा लाएगी एफपीओ

मुख्य बातें
  • IREDA लाएगी एफपीओ
  • सरकार घटाएगी हिस्सेदारी
  • शेयर में हल्की कमजोरी
IREDA FPO: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) सरकार की सहमति से इस साल फॉलो-ऑन ऑफर (एफपीओ) के जरिए इक्विटी पूंजी जुटा सकती है। इरेडा के सीएमडी प्रदीप कुमार दास के मुताबिक एफपीओ इस साल नवंबर और अगले साल फरवरी के बीच आ सकता है क्योंकि कंपनी को फिर से इक्विटी निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की कंपनी में 75% हिस्सेदारी है। एफपीओ के जरिए इक्विटी फंड जुटाने पर सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में कम होगी। ये एक सरकारी प्रोसेस है, इसलिए सरकारी एजेंसियां ये तय करेंगी इरेडा का आईपीओ कब आ सकता है।
ये भी पढ़ें -

क्या होता है एफपीओ

एफपीओ का मतलब है फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर। ये एक ऐसी प्रोसेस है जिसके जरिए स्टॉक एक्सचेंज पर पहले से लिस्टेड कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों या नए निवेशकों को शेयर जारी करती है। कंपनियां फंड जुटाने और इक्विटी बेस का विस्तार करने के लिए एफपीओ लेकर आती हैं।
End Of Feed