IREDA Q4 Results: 19 अप्रैल को Q4 के रिजल्ट पेश करेगी IREDA, जानें डिविडेंड पर क्या है अपडेट

IREDA Q4 2024 Quarterly Results: 29 नवंबर को अपनी लिस्टिंग के बाद से, IREDA ने अपने शेयरधारकों को कोई डिविडेंड नहीं दिया है। अभी तक इसने डिविडेंड पर कोई अपडेट भी नहीं दी है। कंपनी चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा करेगी या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है।

19 अप्रैल को रिजल्ट पेश करेगी IREDA

मुख्य बातें
  • जल्द रिजल्ट पेश करेगी IREDA
  • FY24 में रिकॉर्ड लोन किए मंजूर
  • मिनिरत्न कंपनी है IREDA

IREDA Q4 2024 Quarterly Results: अप्रैल में अधिकतर लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर देती हैं। कई लिस्टेड कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करना शुरू कर दिया है। पीएसयू कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) भी जल्द ही अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने के लिए तैयार है। एक एक्सचेंज फाइलिंग में IREDA ने बताया है कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक मार्च 2024 को समाप्त अवधि (तिमाही और सालाना) के लिए फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार करने के लिए 19 अप्रैल 2024 को होगी। कंपनी 19 अप्रैल को वित्तीय नतीजे पेश करेगी। आगे जानिए कि क्या कंपनी डिविडेंड देगी या नहीं।

ये भी पढ़ें -

IREDA डिविडेंड देगी या नहीं

29 नवंबर को अपनी लिस्टिंग के बाद से, IREDA ने अपने शेयरधारकों को कोई डिविडेंड नहीं दिया है। अभी तक इसने डिविडेंड पर कोई अपडेट भी नहीं दी है। कंपनी चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड की घोषणा करेगी या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है।

End Of Feed