IREDA Share: IREDA की तीसरी तिमाही में 27% का मुनाफा बढ़ा, लेकिन शेयर 3% लुढ़के, जानिए वजह

IREDA share price: शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद IREDA के शेयरों में गिरावट देखी गई। NSE पर सुबह के कारोबार में शेयर 3.5% लुढ़ककर 208.42 रुपये पर आ गए। इसके बाद थोड़ी रिकवरी हुई और शेयर 211.48 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद के मुकाबले 2.13% की गिरावट को दर्शाता है।

IREDA के तीसरी तिमाही के नतीजे

IREDA share price After q3 results: सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 27% की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का शुद्ध लाभ 335.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन आय भी 35.57% बढ़कर 1,698.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,253.20 करोड़ रुपये थी।

शेयर में 5% की गिरावट

हालांकि, शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद IREDA के शेयरों में गिरावट देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 10 जनवरी को IREDA स्टॉक NSE पर 5.83% या 12.59 रुपये की गिरावट के साथ 203.50 रुपये पर बंद हुआ।

प्रबंधन का बयान

IREDA के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "तीसरी तिमाही में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव यात्रा में तेजी लाने की IREDA की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

End Of Feed