IREO Fraud Exposed:महंगे घर के नाम पर अमीरों-विदेशियों को लगा दिया चूना, खुद फरारी-लैम्बोर्गनी का लेते रहे मजा

ED Exposed IREO Fraud : यह एक ऐसा मामला है जिसमें बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत करने वाला और खुद आरोपी आइरियो बिल्डर दोनों अब तक जेल में हैं। दोनों पार्टियों में से एक, Ireo और M3M India दो गुरुग्राम स्थित रियल एस्टेट डेवलपर्स जो अपनी भव्य और शानदार घर, फ्लैट्स, आपर्टमेंट के लिए जाने जाते हैं।

आइरियो (IREO)

ED Exposed IREO Fraud : आइरियो बिल्डर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार कर पंचकूला स्पेशल कोर्ट में पेश कर दी है। इसमें एम3एम ग्रुप की कई कंपनियों और प्रबंधन के रूप कुमार बंसल व अन्य को भी आरोपी बनाया गया है। अब कुल आरोपियों की संख्या 52 हो गई है। इन नए नामों में 25 से अधिक कंपनियां शामिल हैं। जिनमें कई कंपनियां एम3एम ग्रुप की भी हैं।

संबंधित खबरें

स्कैम की शिकायत किसने की और कब मिलेगा न्याय?

संबंधित खबरें

यह एक ऐसा मामला है जिसमें बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत करने वाला और खुद आरोपी आइरियो बिल्डर दोनों अब तक जेल में हैं। दोनों पार्टियों में से एक, Ireo और M3M India दो गुरुग्राम स्थित रियल एस्टेट डेवलपर्स जो अपनी भव्य और शानदार घर, फ्लैट्स, आपर्टमेंट के लिए जाने जाते हैं ने कथित तौर पर अनगिनत घर खरीदारों और विदेशी निवेशकों को धोखा देकर हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया। दरअअसल जिन्होंने बिल्डर्स के खिलाफ शिकायत की है वह Ireo के पूर्व सीईओ हैं। जिनका नाम रमेश सांका है और इनपर डेटा चोरी के आरोप हैं। इस ड्रामे के बीच, कोई नहीं जानता कि घर खरीदने वालों को कब न्याय मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed