IRFC Share Price: IRFC शेयर में 10 फीसदी का लगा लोअर सर्किट, जानें कितने पर पहुंचा शेयर प्राइस

IRFC Share Price: आज शुरुआती कारोबार में IRFC के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। IRFC शेयर ने 138.05 रुपये का निचला स्तर बनाया।

IRFC

IRFC Share Price: रेलवे के मल्टीबैगर स्टॉक और मिनिरत्न सरकारी कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसमें IRFC को मुनाफे में 1.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और कंपनी ने 1,604 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। आज IRFC के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में IRFC शेयर ने 138.05 रुपये का निचला स्तर बनाया। सुबह 10:15 बजे IRFC का शेयर 8.95 फीसदी की गिरावट के साथ 139.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। शेयर में पिछले 5 दिनों में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक IRFC ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 1.8% की गिरावट के साथ 1604 करोड़ रुपए रहा। इसका रेवेन्यू 8.4% उछाल के साथ 6742 करोड़ रुपए रहा। जिसके बाद शुक्रवार को इसके शेयर में 5 फीसदी की गिरावट दिखी थी। यह 153 रुपए (IRFC Share Price) पर बंद हुआ था। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक ने केवल 6 महीने में 178.66 फीसदी का रिटर्न दिया है।

End Of Feed