IRFC Share Price Target 2024: बजट से पहले कितने पर खरीदें मल्टीबैगर IRFC का शेयर? जानें एक्सपर्ट की राय

IRFC Share Price Target 2024: RFC रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक मिनीरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसका काम भारतीय रेलवे के लिए धन जुटाना है। पिछले एक हफ्ते में ही इसके शेयर में लगभग 33% की तेजी देखने को मिली है।

IRFC Share Price

IRFC के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया।

IRFC Share Price Target 2024: पिछले एक साल में IRFC के शेयरों ने शानदार रिटर्न दिया है। इसने निवेशकों के निवेश को ढाई गुना से ज्यादा बढ़ाकर उन्हें मालामाल कर दिया है। IRFC रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एक मिनीरत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। इसका काम भारतीय रेलवे के लिए धन जुटाना है। पिछले एक हफ्ते में ही इसके शेयर में लगभग 33% की तेजी देखने को मिली है। यह तेजी हाल ही में घोषित रेल बजट का भी असर हो सकता है, जिसमें रेलवे के बुनियादी ढांचे में भारी निवेश की घोषणा की गई है। ऐसे में हम आपको इस शेयर में भविष्य में कितनी तेजी देखने को मिल सकती है उसके बारे में बता रहे हैं।

IRFC Share Price Target 2024: अब कहां करें खरीदारी

तकनीकी विश्लेषक नीलेश जैन के मुताबिक IRFC के "शेयरों में अच्छी तेजी है, ताकत है... पीएसयू शेयर काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। इस कीमत पर नई खरीदारी उचित नहीं है और नई एंट्री लेने के लिए करेक्शन का इंतजार करें। उन्होंने इसका सपोर्ट 115 रुपये के आसपास बताया है। जिन लोगों ने शेयर में निवेश किया है उन्हें 150-170 रुपये के टारगेट के लिए होल्ड करने का सुझाव दिया गया है।

IRFC Share Price: कैसी रही शेयर की चाल

बीएसई के अनुसार, 2024 में अब तक IRFC के शेयरों में 32.90% की तेजी आई है, जबकि पिछले एक महीने में यह तेजी 40.87% रही है। पिछले तीन महीनों में, इस पीएसयू स्टॉक ने 74.05% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अगर हम और पीछे जाएं तो, पिछले छह महीनों में IRFC के शेयरों ने 309.67% की जबरदस्त रैली देखी है। पिछले दो सालों में, इस पीएसयू स्टॉक ने 462.83% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है।

IRFC Dividend History: डिविडेड से भी हुई कमाई

IRFC 2023 में दो बार डिविडेंड दे चुकी है। इसमें नवंबर में 0.80 रुपये और सितंबर में 0.70 रुपये का रिटर्न मिला है। 2022 में, कंपनी ने नवंबर में 0.80 रुपये और सितंबर में 0.63 रुपये का डिविडेंड दिया था। 2021 में, भारतीय रेलवे कंपनी ने दो मौकों पर कुल 1.82 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited