IRFC Share: कमाई के बाद फंस गए IRFC में, तो अब क्या करें, एक्सपर्ट का भरोसा बरकरार, जानें कब मिलेगा मुनाफा

IRFC Share Price Strategy: मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि IRFC बहुत अच्छी कंपनी है। इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कंपनी में ग्रोथ के मौकों का भी जिक्र किया है। मगर उन्होंने शेयर में तेजी के बाद एक ठहराव आता है, जो फिलहाल इस शेयर में चल रहा है।

IRFC को होल्ड करने की सलाह

मुख्य बातें
  • IRFC को होल्ड करने की सलाह
  • फिलहाल शेयर में ठहराव
  • लॉन्ग टर्म के लिए रखने की सलाह
IRFC Share Price Strategy: बुधवार को Indian Railway Finance Corp या IRFC के शेयर में कमजोरी दिख रही है। करीब 3 बजे BSE पर कंपनी का शेयर 2.45 रु या 1.37 फीसदी की गिरावट के साथ 176 रु पर है। बीते एक महीने में IRFC के शेयर में कोई खास मूवमेंट नहीं दिखी है। मगर आगे इसका शेयर कैसा परफॉर्म कर सकता है, जानिए एक्सपर्ट की राय।
ये भी पढ़ें -

IRFC के शेयर का क्या करें

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में एक मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि IRFC बहुत अच्छी कंपनी है। इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कंपनी में ग्रोथ के मौकों का भी जिक्र किया है। मगर उन्होंने शेयर में तेजी के बाद एक ठहराव आता है, जो फिलहाल इस शेयर में चल रहा है।
End Of Feed