खुल गया IRM Energy का आईपीओ, 75 रु पहुंचा GMP, फायदा होने की उम्मीद

IRM Energy IPO: आज बुधवार से आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इस कंपनी के आईपीओ में शेयरों के लिए आप 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

खुल गया IRM Energy का आईपीओ

मुख्य बातें
  • आईआरएम एनर्जी का आईपीओ खुला
  • 20 अक्टूबर तक निवेश का मौका
  • 75 रु पर पहुंचा जीएमपी

IRM Energy IPO: आज बुधवार से आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) का आईपीओ (IPO) खुल गया है। इस कंपनी के आईपीओ में शेयरों के लिए आप 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 480 रु से 505 रु तय किया गया है। वहीं इसके आईपीओ का साइज 545.40 करोड़ रु का है। आगे जानिए आईपीओ में शेयरों की लॉट साइज और इसका जीएमपी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना हैं शेयरों का लॉट साइज

संबंधित खबरें
End Of Feed