Is Stock Market Open Today: बजट 2025 के दिन शनिवार 1 फरवरी को क्या शेयर बाजार खुलेगा? जानें पूरा अपडेट

Union Budget 2025, Stock Market Open Today, Nifty prediction: बजट 2025 के कारण 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे। जानें ट्रेडिंग घंटे, निफ्टी-सेंसेक्स का हाल और बजट के असर पर विशेषज्ञों की राय।

Union Budget 2025, Stock Market Open Today, Nifty prediction

शेयर बाजार आज खुलेगा या नहीं।

मुख्य बातें
  • बजट 2025 के लिए भारतीय शेयर बाजार शनिवार को खुला रहेगा
  • नियमित ट्रेडिंग घंटे लागू होंगे।
  • बजट से पहले सेंसेक्स और निफ्टी 50 में जोरदार बढ़त दिखी

Is Stock Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार आमतौर पर वीकेंड पर बंद रहते हैं, लेकिन 1 फरवरी 2025 (शनिवार) को केंद्रीय बजट 2025-26 की प्रस्तुति के कारण यह विशेष रूप से खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 9:15 AM से 3:30 PM तक नियमित व्यापारिक घंटे की पुष्टि की है। बजट 2025 के कारण यह विशेष ट्रेडिंग डे घोषित किया गया है।

ऐसे विशेष मौकों पर, जब केंद्रीय बजट शनिवार को पेश किया जाता है, तो शेयर बाजार खुला रहता है। इससे पहले भी 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को बजट के दिन बाजार खुले थे।

शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी 23,500 के पार

बजट से पहले शुक्रवार (31 जनवरी) को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। BSE सेंसेक्स: 740.76 अंक (0.97%) की बढ़त के साथ 77,500.57 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 50: 258.90 अंक (1.11%) बढ़कर 23,508.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,546.80 और सेंसेक्स ने 77,605.96 का उच्चतम स्तर छुआ।

बजट से पहले किन स्टॉक्स में तेजी और गिरावट

टॉप गेनर्स

  • Larsen & Toubro (L&T): 4.31% उछाल, Q3 में 14% का मुनाफा
  • Nestle: 4.25% की बढ़त, शुद्ध लाभ 4.94% बढ़ा
  • IndusInd Bank, Titan, Tata Motors, Tata Steel, ITC, Maruti भी बढ़त में दिखे

लूजर्स

ITC Hotels, Bharti Airtel, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, ICICI Bank में गिरावट

क्या बजट 2025 के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा?

आर्थिक सर्वेक्षण 2025 ने आगाह किया है कि अमेरिकी बाजारों में गिरावट का भारतीय बाजार पर असर पड़ सकता है। बजट घोषणाओं से बाजार में उछाल की संभावना है, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और टेक्सटाइल सेक्टर में।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited