TCS Share Price: क्या टाटा के इस IT स्टॉक में लंबे समय के लिए पैसा लगाना ठीक है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

TCS Share Price Target: जतिन गेडिया ने टाटा ग्रुप के इस आईटी स्टॉक में लॉन्ग करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इसमें 4170 रुपये का टारगेट बताया है, जबकि 4000 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

टाटा ग्रुप के टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

TCS Share Price: पांचवें कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के बीच शुक्रवार को टाटा ग्रुप के टीसीएस के शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली और इसके शेयर 9.75 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 4057.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम और निम्नतम स्तर 4,585.90 रुपये और 3,313 रुपये है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 14,68,183.73 करोड़ रुपये है।

इस बीच ET Now Swadesh के खास शो "ट्रेड का चौका" में आए मार्केट एक्सपर्ट ने इसमें अपनी राय बताई है। तो चलिए जानते हैं इसमें निवेशकों को क्या करना चाहिए...

TCS Share Price Target: लॉन्ग टर्म में TCS में निवेश ठीक करना या नहीं

ET Now Swadesh के खास शो "ट्रेड का चौका" में आए मार्केट एक्सपर्ट जतिन गेडिया ने टाटा ग्रुप के इस आईटी स्टॉक में लॉन्ग करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इसमें 4170 रुपये का टारगेट बताया है, जबकि 4000 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

End Of Feed