IRCTC के शेयर खरीदने का सही समय है या नहीं, क्या है एक्सपर्ट की राय, जानिए यहां

IRCTC Share Target Price: कांबले के अनुसार IRCTC के शेयर के लिए टार्गेट 1130 रु का है। जबकि इसका मौजूदा भाव 1105.85 रु है। उन्होंने शेयर के लिए 1075 रु का स्टॉपलॉस रखने को भी कहा है। यानी अगर ये शेयर यहां तक गिरे तो घाटा लेकर शेयर से निकल जाएं।

आईआरसीटीसी शेयर टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • IRCTC में करें खरीदारी
  • निवेश के लिए अभी है मौका
  • मिल जाएगा मुनाफा

IRCTC Share Target Price: बीते शनिवार को भी शेयर बाजार खुला था। शनिवार को आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर 65.80 रु या 6.33 फीसदी की मजबूती के साथ 1105.85 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 87920 करोड़ रु से अधिक है। IRCTC के शेयर में अभी और थोड़ी तेजी आ सकती है। ऐसे में IRCTC के शेयर खरीद कर कमाई की जा सकती है। आगे जानिए कि IRCTC के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने कितना टार्गेट दिया है।

ये भी पढ़ें -

क्या अभी खरीदने के लिए आईआरसीटीसी एक अच्छा शेयर है?

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक बोनान्जा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले के अनुसार IRCTC में डेली टाइम फ्रेम पर एक रेक्टेंगल ब्रेकआउट देखा गया है, जो शेयर में तेजी के ट्रेंड को दर्शाता है।

End Of Feed