Marico Share Price Target: गिरावट के दौर में FMCG शेयरों में तेजी, ब्रोकरेज ने बताया Parachute Oil बनाने वाली कंपनी Marico का Target

Marico Share Price Target: अक्सर जब बाजार में गिरावट होती है तो FMCG कंपनियों के शेयरों में अन्य सेक्टर के मुकाबले तेजी देखने को मिलती है। यदि आप भी इस समय किसी ऐसे ही शेयर की तलाश में हैं तो आप Parachute, Set Wet, Saffola जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Marico के शेयर में निवेश कर सकते हैं।

Marico के शेयर।

Marico Share Price Target: दिग्गज FMCG कंपनी Marico के शेयरों में शुक्रवार के दिन मामुली बढ़त देखने को मिली। यह 653.10 रुपये पर बढ़त के बंद हुआ। हालांकि इसमें दो हफ्तों से गिरावट देखने को मिल रही है। उतार-चढ़ाव के बीच क्या कंपनी के स्टॉक में पैसा लगाना सही है या नहीं इसकी जानकारी ब्रोकरेज फर्म ने दी है। उन्होंने इसके साथ ही Share Price Target बताया है। Marico कंपनी Parachute, Set Wet, Saffola आदि प्रोडक्ट बनाती है।
यहां देखें पूरी वीडियो

Marico Share Price Target: ब्रोकरेज ने मारिको पर कितना दिया टारगेट

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने Marico के शेयरों को लेकर BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 780 रुपए दिया है। यह टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने 12 महीनों के लिए दिया है। हाल में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 653.10 रुपए है।

Marico Share Price History

BSE Analytics के मुताबिक एक हफ्ते में इन 1.34 फीसदी के रिटर्न देखने को मिले हैं। वहीं 2 हफ्ते में इन स्टॉक के अंदर 3.92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 1 महीने में स्टॉक ने 2.43 फीसदी की बढृत दिखाई है। 3 महीने में 12.34 फीसदी के रिटर्न दिए हैं। वहीं 6 महीने में 25.22 फीसदी के रिटर्न निवेशकों को मिला है। एक साल के अंदर कंपनी के स्टॉक में 11.68 फीसदी की बढ़त दिखाई है। 2 साल के अंदर 24.83 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 3 साल के अंदर स्टॉक में 24.01 फीसदी की बढ़त देखी गई है। 5 सालों में स्टॉक ने 66.61 फीसदी के रिर्टन दिए हैं। 10 साल में स्टॉक ने 386.48 फीसदी के रिटर्न दिया है।
End Of Feed