Gandhi Jayanti Stock Market Holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा, जानें महात्मा गांधी जयंती पर NSE, BSE पर ट्रेडिंग होगी या नहीं

Gandhi Jayanti Stock Market Holiday: शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेंगे यदि आपके मन में यह सवाल है तो यह खबर आपके काम की है। आपको भी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर बाजार बंद रहेगा या खुलेगा इस बात पर किसी तरह की दुविधा लग रही है तो आप यहां दूर कर सकते हैं।

क्या 2 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा

क्या 2 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट खुलेगा?

Stock Market Holidays 2024: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) अक्टूबर में सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेंगे।यह बंद 2 अक्टूबर नेशनल हॉलिडे महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर रहेगा। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, हॉलिडे की वजह से इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट बंद रहेंगे। फिर यह अगले दिन खुलेंगे।

क्या 2 अक्टूबर को बंद रहेगा शेयर बाजार

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज - बीएसई और एनएसई 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। यह दिन महत्वपूर्ण है। महात्मा गांधी ने देश की स्वतंत्रता में अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए अहम भूमिका निभाई थी।

शेयर बाजार अवकाश कैलेंडर 2024

क्रमांकतारीखदिनविवरण
122-जनवरी-2024सोमवारविशेष अवकाश
226-जनवरी-2024शुक्रवारगणतंत्र दिवस
308-मार्च-2024शुक्रवारMahashivratri
425-मार्च-2024सोमवारहोली
529-मार्च-2024शुक्रवारगुड फ्राइडे
611-अप्रैल-2024गुरुवारईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
717-अप्रैल-2024बुधवारShri Ram Navmi
801-मई-2024बुधवारमहाराष्ट्र दिवस
920-मई-2024सोमवारआम संसदीय चुनाव
1017-जून-2024सोमवारबकरीद आईडी
1117-जुलाई-2024बुधवारमोहर्रम
1215-अगस्त-2024गुरुवारस्वतंत्रता दिवस/पारसी नववर्ष
१३02-अक्टूबर-2024बुधवारMahatma Gandhi Jayanti
1401-नवंबर-2024शुक्रवारDiwali Laxmi Pujan*
1515-नवंबर-2024शुक्रवारPrakash Gurpurb Sri Guru Nanak Dev
1625-दिसंबर-2024बुधवारक्रिसमस

अक्टूबर में शेयर बाजार में अवकाश

बीएसई और एनएसई जैसे भारतीय स्टॉक एक्सचेंज 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे, जो एक राष्ट्रीय अवकाश है।

Share Market Open Close Time: शेयर बाजार समय

इक्विटी सेगमेंट पर ट्रेडिंग सप्ताह के सभी दिनों में होती है (शनिवार और रविवार तथा एक्सचेंज द्वारा पहले से घोषित छुट्टियों को छोड़कर)।
इक्विटी सेगमेंट का बाजार समय इस प्रकार है:
1) प्री-ओपन सेशन
ऑर्डर एंट्री एवं बदलाव के लिए: 09:00 बजे
ऑर्डर एंट्री एवं बदलाव के लिए बंद: 09:08 बजे
2) नियमित ट्रेडिंग सत्र
सामान्य बाजार खुलने का समय: 09:15 बजे
सामान्य बाजार बंद होने का समय : 15:30 बजे
3) समापन सत्र
समापन सत्र 15.40 बजे से 16.00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा
4) ब्लॉक डील सत्र का समय
यह विंडो सुबह 08:45 बजे से 09:00 बजे के बीच होता है।
दोपहर की विंडो: यह विंडो दोपहर 02:05 बजे से 2:20 बजे के बीच होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited