किन कंपनियों को संभालती हैं Isha Ambani, कितनी है दौलत और कहां से हासिल की एजुकेशन, जानिए सबकुछ

Isha Ambani Profile: ईशा अंबानी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भी अहम भूमिका निभा रही हैं। ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हैं।

कौन हैं ईशा अंबानी

मुख्य बातें
  • कई कंपनियों के बोर्ड में शामिल हैं ईशा अंबानी
  • करीब 835 करोड़ रु है नेटवर्थ
  • आनंद पीरामल हैं ईशा के पति

Isha Ambani Profile: भारत में आज-कल जिन बिजनेसवुमन की चर्चा होती है, उनमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की इकलौती बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) शामिल हैं। ईशा अंबानी ने बहुत कम समय में बिजनेस जगत में काफी नाम कमाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की रिटेल सब्सिडियरी रिलायंस की जिम्मेदारी ईशा को पिता से विरासत में मिली है, जिसे वे ग्रोथ के रास्ते पर आगे ले जा रही हैं। ईशा अंबानी रिलायंस जियो (Reliance Jio) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए भी अहम भूमिका निभा रही हैं। ईशा अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बतौर नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर शामिल हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि ईशा की दौलत कितनी है, वे रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की किन-किन कंपनियों को बोर्ड में शामिल हैं और उनकी एजुकेशन कहां से हुई है।

ये भी पढ़ें -

ईशा की कुल संपत्ति कितनी है?

सेलेब्रिटी नेटवर्थ के अनुसार ईशा अंबानी की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ करीब 835 करोड़ रु है। वे रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, रिलायंस फाउंडेशन, रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड में शामिल हैं।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed