13.8 लाख करोड़ रु सिर्फ एक्सपोर्ट से कमाता है इजराइल, अमेरिका-चीन-भारत सबको है जरूरत

Export Participation in Israel GDP: इजराइल जिन चीजों का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है, उनमें कटे हुए हीरे, रिफाइंड पेट्रोलियम, फार्मास्यूटिकल्स, मशीनरी और उपकरण, मेडिकल इक्विपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, केमिकल, कपड़ा और परिधान शामिल हैं।

इजराइल की जीडीपी में निर्यात की भागीदारी

मुख्य बातें
  • एक्सपोर्ट से इजराइल की मोटी कमाई
  • हीरे से लेकर कपड़े तक करता है एक्सपोर्ट
  • सबसे अधिक सामान यूएस को है जाता

Export Participation in Israel GDP: इजराइल की कुल जीडीपी (Israel GDP) 46.9 लाख करोड़ रु की है। इसमें बहुत बड़ा योगदान एक्सपोर्ट का रहता है। 2022 में इजराइल ने करीब 13.8 लाख करोड़ रु का एक्सपोर्ट किया। इजराइल की जीडीपी में, एक्सपोर्ट की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आगे जानिए इजराइल किन चीजों का एक्सपोर्ट सबसे अधिक करता है। साथ ही जानिए उन प्रमुख देशों के नाम, जिन्हें इजराइल सबसे अधिक सामान भेजता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किन चीजों का होता सबसे अधिक एक्सपोर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed