13.8 लाख करोड़ रु सिर्फ एक्सपोर्ट से कमाता है इजराइल, अमेरिका-चीन-भारत सबको है जरूरत
Export Participation in Israel GDP: इजराइल जिन चीजों का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है, उनमें कटे हुए हीरे, रिफाइंड पेट्रोलियम, फार्मास्यूटिकल्स, मशीनरी और उपकरण, मेडिकल इक्विपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, केमिकल, कपड़ा और परिधान शामिल हैं।



इजराइल की जीडीपी में निर्यात की भागीदारी
- एक्सपोर्ट से इजराइल की मोटी कमाई
- हीरे से लेकर कपड़े तक करता है एक्सपोर्ट
- सबसे अधिक सामान यूएस को है जाता
Export Participation in Israel GDP: इजराइल की कुल जीडीपी (Israel GDP) 46.9 लाख करोड़ रु की है। इसमें बहुत बड़ा योगदान एक्सपोर्ट का रहता है। 2022 में इजराइल ने करीब 13.8 लाख करोड़ रु का एक्सपोर्ट किया। इजराइल की जीडीपी में, एक्सपोर्ट की लगभग 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आगे जानिए इजराइल किन चीजों का एक्सपोर्ट सबसे अधिक करता है। साथ ही जानिए उन प्रमुख देशों के नाम, जिन्हें इजराइल सबसे अधिक सामान भेजता है।
किन चीजों का होता सबसे अधिक एक्सपोर्ट
ओईसी के अनुसार इजराइल जिन चीजों का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है, उनमें कटे हुए हीरे, रिफाइंड पेट्रोलियम, फार्मास्यूटिकल्स, मशीनरी और उपकरण, मेडिकल इक्विपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, केमिकल, कपड़ा और परिधान शामिल हैं।
इजराइल के कुल एक्सपोर्ट में इन देशों की है सबसे अधिक हिस्सेदारी
- अमेरिका - 26.5%
- चीन - 7.8%
- फ़िलिस्तीनी क्षेत्र - 6.4%
- भारत - 4.4%
- जर्मनी - 3.4%
- आयरलैंड - 3.36%
- यूनाइटेड किंगडम - 3.35%
- नीदरलैंड - 3.2%
- तुर्की - 3.1%
- ताइवान - 2.6%
किस चीज के एक्सपोर्ट से कितनी कमाई
- हीरे - 9.06 अरब डॉलर
- इंटीग्रेटेड सर्किट - 5.09 अरब डॉलर
- रिफाइंड पेट्रोलियम 2.73 अरब डॉलर
- मेडिकल इक्विपमेंट - 2.36 अरब डॉलर
- अदर मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स - 2.32 अरब डॉलर
किस देश को कितना एक्सपोर्ट
- अमेरिका - 17 अरब डॉलर
- चीन 5.04 अरब डॉलर
- फ़िलिस्तीन - 4.16 अरब डॉलर
- भारत - 2.82 अरब डॉलर
- जर्मनी - 2.22 अरब डॉलर
कितना है फॉरेन रिजर्व
इजराइल का फॉरेन रिजर्व भी बहुत अधिक है। इसका फॉरेन रिजर्व अगस्त 2023 में करीब 16.5 लाख करोड़ रु का रहा। दुनिया इसका नंबर 18वां है। ये यूके और यूएई जैसे देशों से आगे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
विशाल फैब्रिक्स ने Q4 में 13% मुनाफा बढ़त दर्ज की, उद्योग की चुनौतियों के बावजूद बढ़ी कमाई
Gold-Silver Price Today 23 May 2025 :आज कितना बढ़ा सोना-चांदी का दाम, जानें अपने शहर के रेट
रिलायंस पूर्वोत्तर में 75000 करोड़ रुपये का करेगा निवेश, बायोगैस प्लांट, 5G नेटवर्क और हेल्थकेयर पर फोकस
50 रु से कम कीमत वाला स्मॉल-कैप स्टॉक BCL Industries करेगा Q4 रिजल्ट की घोषणा, जानें क्या रहेगी डेट
अडानी समूह करेगा पूर्वोत्तर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश; ग्रीन एनर्जी, बुनियादी ढांचे पर फोकस
रोहित-विराट के बिना आसान नहीं होगा इंग्लैंड दौरा, रिटायरमेंट पर कोच गंभीर का पहला रिएक्शन
8,000 से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ नया 5G फोन, 5,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 13MP कैमरा
कल का मौसम 24 May 2025 : वीकेंड पर मूसलाधार बारिश की रहेगी मार, आंधी-तूफान से सावधान; मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Kolkata: मां, मैं चोर नहीं हूं!... आरोप से आहत 12 साल के लड़के ने की आत्महत्या
Good News: एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस से पीड़ित मरीजों पर नई दवा का सफल परीक्षण, वैज्ञानिकों ने पाया इलाज में कारगर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited