4 लाख रु महीना कमाता है हर इजराइली, जानें छोटा सा देश कैसे पड़ गया दुनिया पर भारी

Economy of Israel & Its GDP: इजराइल की इकोनॉमी में तीन सेक्टरों का सबसे अहम योगदान है। इनमें कृषि (करीब 2.5%), इंडस्ट्री (करीब 27%) और सर्विसेज (करीब 70%) शामिल हैं।

Economy of Israel & Its GDP

इज़राइल की अर्थव्यवस्था और इसकी जीडीपी

मुख्य बातें
  • मजबूत है इजराइल की इकोनॉमी
  • सर्विस सेक्टर का बड़ा योगदान
  • प्रति व्यक्ति आय भी शानदार

Economy of Israel & Its GDP: इजराइल की टेक्नोलॉजी का लोहा दुनिया मानती है। इजराइल की कुल जीडीपी (Israel GDP) 46.9 लाख करोड़ रु की है, जबकि प्रति व्यक्ति आय (Israel GDP Per Capita) 48.4 लाख रु है, जो दुनिया में 13वें नंबर पर है। यानी हर इजराइली नागरिक हर महीने 4 लाख रु से अधिक कमाता है। आगे जानिए इजराइल की जीडीपी में किस सेक्टर की कितनी हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें - टेक्नोलॉजी में इजराइल का मुकाबला नहीं, गूगल-फेसबुक समेत कई दिग्गज कंपनियां हैं फैन

इन तीन सेक्टरों का है योगदान

इजराइल की इकोनॉमी में तीन सेक्टरों का सबसे अहम योगदान है। इनमें कृषि (करीब 2.5%), इंडस्ट्री (करीब 27%) और सर्विसेज (करीब 70%) शामिल हैं। देश के प्रमुख आर्थिक क्षेत्र हाई टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग हैं। इजराइली हीरा इंडस्ट्री हीरे की कटाई और पॉलिशिंग के लिए दुनिया के मेन सेंटर्स में से एक है, जिसकी इसके कुल निर्यात में 23.2% हिस्सेदारी रहती है।

इन इंडस्ट्रीज पर निर्भर है इजराइल की जीडीपी

इजराइल की जीडीपी जिन सेक्टरों पर निर्भर है, उनमें हाई-टेक्नोलॉजी गुड्स एंड सर्विसेज, (एविशन, कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एयरोस्पेस और डिफेंस कॉन्ट्रैक्टिंग, मेडिकल इक्विपमेंट, फाइबर ऑप्टिक्स, साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स), फार्मास्यूटिकल्स, पोटाश और फॉस्फेट शामिल हैं।

इजराइल धातु विज्ञान, रासायनिक उत्पाद, प्लास्टिक, कटे हुए हीरे, फाइनेंशियल सर्विसेज, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और कपड़ा से भी काफी पैस कमाता है।

किन चीजों का होता सबसे अधिक एक्सपोर्ट

ओईसी के अनुसार इजराइल जिन चीजों का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है, उनमें कटे हुए हीरे, रिफाइंड पेट्रोलियम, फार्मास्यूटिकल्स, मशीनरी और उपकरण, मेडिकल इक्विपमेंट, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट, केमिकल, कपड़ा और परिधान शामिल हैं।

इन देशों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है इजराइल

जिन देशों की इजराइल के कुल एक्सपोर्ट में सबसे अधिक हिस्सेदारी है, उनमें अमेरिका (26.5%), चीन (7.8%), फ़िलिस्तीनी क्षेत्र (6.4%), भारत (4.4%), जर्मनी (3.4%), आयरलैंड (3.36%), यूनाइटेड किंगडम (3.35%), नीदरलैंड (3.2%), तुर्की (3.1%) और ताइवान (2.6%) शामिल हैं।

इन चीजों का एक्सपोर्ट सबसे अधिक

इजराइल जिन चीजों का सबसे अधिक एक्सपोर्ट करता है, उनमें हीरे (9.06 अरब डॉलर), इंटीग्रेटेड सर्किट (5.09 अरब डॉलर), रिफाइंड पेट्रोलियम (2.73 अरब डॉलर), मेडिकल इक्विपमेंट (2.36 अरब डॉलर) और अदर मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स (2.32 अरब डॉलर) शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited